सडक़ पर मिला आईफोन लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

उदयपुर। न्यू भूपालपुरा मेन रोड़ पर सोमवार को रंजना भानावत को एक आईफोन पड़ा मिला जिसे फोनधारक को लौटकर ईमानदारी का परिचय दिया है। हुआ यूं कि सोमवार सायं पांच बजे जब रंजना न्यू भूपालपुरा की मुख्य सडक़ से गुजर रही थी तब उन्हें एक आईफोन मिला। यह फोन अरिहंत नगर निवासी शशांक शर्मा का था जिसे बुलाकर उन्होंने तत्काल फोन लौटा दिया।

Related posts: