श्रीमाली ओलंपिक – महाराष्ट्र की टीम मराठास ने जीता श्रीमाली वर्ल्डकप, जालौर की टीम अवधूत रही उपविजेता

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा आयोजित श्रीमाली ओलंपिक के क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता महाराष्ट्र की टीम श्रीमाली मराठास रही। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें श्रीमाली मराठस में जीत हासिल की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला न्यायाधीश महेंद्र दवे और पूर्व राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली ने विजेता टीम में कप्तान धवल त्रिवेदी सहित टीम के खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी प्रदान की। साथ ही उपविजेता टीम रही अवधूत के कप्तान सुदर्शन व्यास को उपविजेता टॉफी दी गई। इस मौके पर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया और संघ के विभाग प्रचारक हेमेंद्र श्रीमाली भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने फाइनल मैच में पहुंचे।
श्रीमाली समाज के खेल मंत्री मयंक श्रीमाली ने बताया कि फाइनल मुकाबले में टीम अवधूत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया और 8 ओवर में 70 रन बनाए। टीम श्रीमाली मराठास ने 71 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 6 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया और 8 विकेट से जीत हासिल की। टीम श्रीमाली मराठास में बेहतरीन बल्लेबाजी कप्तान धवल त्रिवेदी ने की और 41 रन बनाए। जीतने के साथ महाराष्ट्र की टीम मराठास के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और मैदान में आतिशबाजी हुई।
समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने बताया कि श्रीमाली वर्ल्डकप प्रतियोगिता के समापन के साथ की तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मेन ऑफ द सीरीज करण दवे, बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट धवल त्रिवेदी, बेस्ट ऑफ द बोलर ऑफ द टूर्नामेंट भूषण दवे, बेस्ट फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट राहुल श्रीमाली को ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर देशभर से आए सभी खिलाड़ियों को प्रशस्तिपत्र देकर भी सम्मानित किया। अंत में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले में मेन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को भी टॉफी दी गई।
रविवार को हुए मुकाबले में सबसे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। इसमें विजेता रही चार टीमों में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल टीम श्रीमाली मराठास बनाम टीम विवान श्री के बीच हुआ जिसमें टीम श्रीमाली मराठास ने 8 विकेट से जट हासिल को और पहली फाइनलिस्ट टीम बनी। दूसरा सेमीफाइनल टीम अवधूत और टीम काशी अखाड़ा के बीच हुआ जिसमें टीम अवधूत ने 40 रन से जीत हासिल की और टीम श्रीमाली मराठास और टीम अवधूत के बीच फाइनल मुकाबला हुआ।
तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में देश भर के 12 टीमों के खिलाड़ी शामिल हुए। गुजरात, महाराष्ट्र राजस्थान के कई जिलों से खिलाड़ी शामिल होने उदयपुर पहुंचे थे,। जिन्होंने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबले को बेहद रोमांचक बनाया और रोमांचक मुकाबले को देखते हुए समाज के लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया। फाइनल मुकाबले में बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद रहे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

Related posts:

महिलाओं को मिले बराबरी के अधिकार

सुविवि के नए कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने कुलपति का कार्यभार सम्भाला

कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम यूजिंग वर्डप्रेस पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन की 55वीं वर्षगांठ पर सिटी पैलेस में मनाया ‘मेवाड़ धरोहर उत्सव’

पिम्स मेडिकल कॉलेज में मेगा इवेंट जेनेसिस का आगाज़

नए जमाने की जिंक आधारित बैटरी तकनीक के लिए हिंदुस्तान जिंक और जेएनसीएएसआर के बीच एमओयू

जिंक स्मेल्टर देबारी में 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह आयोजित

Hindustan Zinc celebrates International Day of Girl Child with 1500 students across Rajasthan

वरिष्ठ राजनेता बृजेश सिंह ने की डॉ. लक्ष्यराज सिंह से भेंट

पिम्स हॉस्पिटल में सफेद मोतियाबिंद के टॉपिकल फेको विधि से सफल ऑपरेशन

Hindustan Zinc's Uthori Campaign sensitizes over 1 lakh individuals on societal issues

दिमाग में कीड़े की वजह से बार-बार दौरे का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल उपचार