श्रीमाली ओलंपिक – महाराष्ट्र की टीम मराठास ने जीता श्रीमाली वर्ल्डकप, जालौर की टीम अवधूत रही उपविजेता

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा आयोजित श्रीमाली ओलंपिक के क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता महाराष्ट्र की टीम श्रीमाली मराठास रही। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें श्रीमाली मराठस में जीत हासिल की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला न्यायाधीश महेंद्र दवे और पूर्व राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली ने विजेता टीम में कप्तान धवल त्रिवेदी सहित टीम के खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी प्रदान की। साथ ही उपविजेता टीम रही अवधूत के कप्तान सुदर्शन व्यास को उपविजेता टॉफी दी गई। इस मौके पर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया और संघ के विभाग प्रचारक हेमेंद्र श्रीमाली भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने फाइनल मैच में पहुंचे।
श्रीमाली समाज के खेल मंत्री मयंक श्रीमाली ने बताया कि फाइनल मुकाबले में टीम अवधूत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया और 8 ओवर में 70 रन बनाए। टीम श्रीमाली मराठास ने 71 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 6 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया और 8 विकेट से जीत हासिल की। टीम श्रीमाली मराठास में बेहतरीन बल्लेबाजी कप्तान धवल त्रिवेदी ने की और 41 रन बनाए। जीतने के साथ महाराष्ट्र की टीम मराठास के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और मैदान में आतिशबाजी हुई।
समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने बताया कि श्रीमाली वर्ल्डकप प्रतियोगिता के समापन के साथ की तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मेन ऑफ द सीरीज करण दवे, बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट धवल त्रिवेदी, बेस्ट ऑफ द बोलर ऑफ द टूर्नामेंट भूषण दवे, बेस्ट फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट राहुल श्रीमाली को ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर देशभर से आए सभी खिलाड़ियों को प्रशस्तिपत्र देकर भी सम्मानित किया। अंत में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले में मेन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को भी टॉफी दी गई।
रविवार को हुए मुकाबले में सबसे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। इसमें विजेता रही चार टीमों में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल टीम श्रीमाली मराठास बनाम टीम विवान श्री के बीच हुआ जिसमें टीम श्रीमाली मराठास ने 8 विकेट से जट हासिल को और पहली फाइनलिस्ट टीम बनी। दूसरा सेमीफाइनल टीम अवधूत और टीम काशी अखाड़ा के बीच हुआ जिसमें टीम अवधूत ने 40 रन से जीत हासिल की और टीम श्रीमाली मराठास और टीम अवधूत के बीच फाइनल मुकाबला हुआ।
तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में देश भर के 12 टीमों के खिलाड़ी शामिल हुए। गुजरात, महाराष्ट्र राजस्थान के कई जिलों से खिलाड़ी शामिल होने उदयपुर पहुंचे थे,। जिन्होंने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबले को बेहद रोमांचक बनाया और रोमांचक मुकाबले को देखते हुए समाज के लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया। फाइनल मुकाबले में बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद रहे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

Related posts:

प्रो भाणावत सुविवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवम स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन बने

Akshay Kumar’s Khel Khel Mein trailer released, Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur takes ce...

Zinc wins 12th CII National HR Excellence Award

हिन्दुस्तान ज़िंक के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा

पिम्स में गंभीर वायरल बुखार से पीडि़त मरीज का सफल इलाज

पीआईएमएस में ह्रदय की दुर्लभतम सर्जरी

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा को मिली एनएबीएच की मान्यता

नारी शक्ति से जल शक्ति’ की नजीर बनेगा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान

Hindustan Zinc Kicks Off 45th Mohan Kumar Mangalam (MKM) Football Tournament in Zawar, Rajasthan

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन

एडिप योजना में दिव्यांगों को दिए सहायक उपकरण

वीआईएफटी में बॉलीवुड सितारों ने किया ‘त्राहिमाम्’ और ‘अजय वर्धन’ का प्रमोशन