उदयपुर : राजस्थान महिला परिषद शांतिनिकेतन परिसर में पूर्व राज्य मंत्री, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्थान महिला परिषद के निदेशक जगदीश राज श्रीमाली का थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में पिछले महीने में हुए अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा आयोजित एशिया पेसिफिक रीजन अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में भारत की और से सफल प्रतिनिधित्व कर मेवाड़ और राजस्थान का गौरव बढ़ाने पर नागरिक अभिनंदन किया गया।
चावंड आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती ने साफा पहना, राजस्थान महिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांता त्रिवेदी ने मौली बंधन, राजस्थान इंटक के प्रदेश महामंत्री नारायण गुर्जर ने ऊपरना, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो शिवसिंह सारंगदेवोत्र ने गुलाब की माला, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने श्रीफल, उदयपुर विधायक ताराचंद जैन ने चांदी का सिक्का, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहन प्रकाश ने शॉल एवं पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने अभिनंदन पत्र भेंट कर जगदीश राज श्रीमाली का नागरिक अभिनंदन किया। श्रीमाली ने अभिनंदन पर सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि निवृति कुमारी मेवाड़, परिषद की सचिव दिव्या जौहरी, कोषाध्यक्ष अक्षिता त्रिवेदी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर श्रीमाली का नागरिक अभिनंदन
