श्रीराम फाइनेंस लि., जीवीके ईएमआरआई और टाटा मोटर्स के बीच साझेदारी

साझेदारी के तहत जीवीके को 64 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी
उदयपुर।
 श्रीराम फाइनेंस लि. (एसएफएल) ने जीवीके ईएमआरआई और टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी की है जिसके तहत जीवीके मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (ईएमआरआई) को 64 नई टाटा विंगर एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी। जी एम जिलानी, संयुक्त प्रबंध निदेशक, श्रीराम फाइनेंस लि. और अंकुश अष्टपुत्रे, वाइस प्रेसिडेंट – क्लस्टर हेड, मुंबई, श्रीराम फाइनेंस ने ‘हीलिंग व्हील्स’ कार्यक्रम में जीवीके ईएमआरआई के राजस्थान के स्टेट हेड सतीश पटेल को इन एंबुलेंस की चाबियां सौंपी। इस समारोह में राजस्थान के लिए टाटा मोटर्स के ट्रक और बस महाप्रबंधक विशाल देशतवार भी मौजूद थे।
जी एम जिलानी ने कहा कि जीवीके ईएमआरआई के साथ यह साझेदारी हमारे लिए बेहद गौरव और सौभाग्य की बात है। इससे राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने में मदद होगी। हमें भरोसा है कि हम इस गठजोड़ से राजस्थान के स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित इलाकों तक समय पर और आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं पहुंचाने में मदद मिलेगी।
डॉ. जयशंकर प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज ने कहा कि ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज (एक जीवीके उद्यम) पीपीपी मोड में ‘108’ आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं के माध्यम से व्यक्तिगत संकट के समय लोगों की सेवा करने और आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए में भारत भर में अग्रसर रहा है। पिछले 19 वर्षों से, हम ईएमआरआई में ‘सेविंग लाइव्स’ के अपने मिशन के प्रति दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। ईएमआरआई 2016 से एनएचएम राजस्थान के लिए 108 आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवाएँ संचालित कर रहा है। आज तक ईएमआरआई ने 54,87,712 लाभार्थियों को सेवा प्रदान की है और 22,940 एम्बुलेंस आधारित प्रसव की सुविधा प्रदान की है। हम वित्तपोषण के लिए श्रीराम फाइनेंस टीम और इन 64 नई एम्बुलेंसों को वितरित करने के लिए टाटा मोटर्स टीम के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते हैं, जो निश्चित रूप से राजस्थान सरकार को हमारे ‘मिशन ऑफ़ सेविंग लाइव्स’ के साथ तालमेल बिठाते हुए अधिक जीवन बचाने के लिए 108 की पहुंच का विस्तार करने में मदद करेगी। 64 नई एम्बुलेंसों का बेड़ा पूरे राजस्थान में तैनात किया जाएगा, जिसमें 25 उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस और 39 बुनियादी जीवन रक्षक एम्बुलेंस शामिल हैं।

Related posts:

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग

CATERPILLAR AND THE CATERPILLAR FOUNDATION DONATE ADDITIONAL $3.4 MILLION IN COVID-19 RELIEF

Vedanta Chairman Anil Agarwal conferred with Mumbai Ratna Award

एचडीएफसी बैंक के फेस्टिव ट्रीट्स के तीसरे एडीशन में 10,000 से ज्यादा ऑफर्स

एचडीएफसी बैंक की को-ब्रांडेड क्रेडिट काड्र्स लॉन्च के लिये पेटीएम से साझेदारी

Hindustan Zinc achievesIntegrated ISO Systems certification for its IT Systems

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने स्वच्छता को लेकर भारत का पहला म्यूजिक एल्बम - ‘फोक म्यूजक़ि फॉर अ स्वस्थ...

Nexus Celebration Mall Presents The Jungle Tales

Hindustan Zinc commits to ‘Long-term target to reach net-zero emissions by 2050’ in alignment with S...

हिंदुस्तान जिंक ने दुनिया की सबसे गहरी मैराथन के लिए, बिकमिंगX के साथ की पार्टनरशिप

Hindustan Zinc Achieves New BIS Certification for its Zinc Base Alloy; Champions Innovation During W...

डीएवी हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस विद्यालय को एनसीसी संचालन की अनुमति