‘वोकल फॉर लोकल’ के अग्रणी श्रीवत्स सिंघानिया प्रतिष्ठित फोर्ब्स इंडिया मैगजीन के कवर पर

उदयपुर। आज के समय में जब हर व्यवसाय से अपना कार्य वातावरण की तरफ संवेदनशील होकर करने की अपेक्षा है, वहीँ उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यू सी डब्ल्यू एल) समय और अन्य कंपनियों से एक कदम आगे है। श्रीवत्स सिंघानिया के प्रभावशाली, गतिशील और सक्षम नेतृत्व के तहत, यू सी डब्ल्यू एल ने खुद को सबसे तेजी से बढ़ती उपभोक्ता-केंद्रित भारतीय सीमेंट कंपनी के रूप में स्थापित किया है । एक तरफ श्रीवत्स सिंघानिया भारत के महत्वाकांक्षी ‘वोकल फॉर लोकल’अभियान के अग्रणी के रूप में देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में अमूल्य योगदान दे रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ उनके नेतृत्व में यू सी डब्ल्यू एल ना केवल व्यावसायिक रूप में सक्षम और गतिशील साबित हुई है, बल्कि अपनी पर्यावरण-संरक्षण और सीएसआर प्रतिबद्धताओं में भी कामयाब साबित हुई है ।
जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, यू सी डब्ल्यू एल, अपने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीवत्स सिंघानिया के नेतृत्व में जेके संगठन का अभिन्न अंग और चमकता सितारा बन कर उभरी है। इसके इलावा माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की भारत की प्रगति के लिए महत्वाकांक्षी ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना को निरंतर आगे बढ़ाने में यू सी डब्ल्यू एल नेअपना योगदान प्रदान करना जारी रखा है। इस योजना के तहत प्रधान मंत्री जी भारत के इंडस्ट्रियल सेक्टर को आत्मनिर्भर, तकनीकी रूप से सक्षम और वातावरण के लिए संवेदनशील तथा उसकी देखभाल के लिए अग्रसर देखना चाहते हैं और यू सी डब्ल्यू एल ऐसी ही एक कंपनी के रूप में उभर कर चमक रही है जो इस छवि में पूरी तरह से फिट होती है ।
श्रीवत्स सिंघानिया द्वारा किए गए कार्य और समर्पित प्रयास इतने महत्वपूर्ण रहे हैं और यू सी डब्ल्यू एल का उनका नेतृत्व इतना प्रेरक रहा है कि उन्हें प्रतिष्ठित फोर्ब्स इंडिया मैगजीन ने देश के महत्वाकांक्षी ‘वोकल फॉर लोकल’अभियान के पथप्रदर्शक के रूप में स्वीकार किया है। फोर्ब्स इंडिया ने जुलाई 2021 के एडीशन में श्रीवत्स सिंघानिया को कवर स्टोरी में फीचर किया है । फोर्ब्स इंडिया मैगजीन के कवर पर 37 वर्षीय बिजनेस टाइकून श्रीवत्स सिंघानिया ने भारतीय उद्योग के दिग्गजों के साथ स्थान साझा किया है। यह सम्मान इस बात की पुष्टि करता है की श्रीवत्स सिंघानिया भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा बिजनेस लीडर्स में से एक हैं और वास्तव में ‘वोकल फॉर लोकल’ दृष्टिकोण को ठोस आधार प्रदान कर रहे हैं । यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह जेके संगठन के साथ-साथ व्यापक उद्योग मंडलों में आज के नेता और कल के प्रतीक के रूप में श्रीवत्स सिंघानिया की बढ़ती प्रतिष्ठा को रेखांकित करता है।
वर्त्तमान के साथ साथ भविष्य पर एक नज़र रख कर चलने वाले श्रीवत्स सिंघानिया हमेशा कार्यरत रहते हैं की किस तरह यू सी डब्ल्यू एल के प्रोडक्ट्स को और बेहतर बनाया जा सके ताकि वह ग्राहकों की बदलती जरूरतें के साथ अनुकूल होने के साथ साथ पर्यावरण और देश के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बेहतर हों । इसी दृष्टिकोण के साथ यू सी डब्ल्यू एल ने अपने ब्रांड प्लेटिनम हैवी ड्यूटी सीमेंट को लॉन्च किया जिसने कुछ ही समय में सीमेंट बाजार में अपनी धाक जमा ली है। प्लेटिनम हैवी ड्यूटी सीमेंट में ऐसी विशेषताएं हैं जो प्रबलित सरियों को लंबी अवधि तक जंग लगने से बचाकर संरचनाओं के उन्नत और बेजोड़ स्थायित्व को सुनिश्चित करती हैं। यहीं नहीं, यू सी डब्ल्यू एल ने अपने इंस्पिरेशनल लीडर श्रीवत्स सिंघानिया की असीमित ऊर्जा और अंतहीन उत्साह से प्रेरित होकर अपनी नई पेशकश प्लेटिनम सुप्रीमो सीमेंट को प्रीमियम श्रेणी में पेश किया, जो कुछ ही समय में समझदार ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है।
श्रीवत्स सिंघानिया इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि वे यू सी डब्ल्यू एल को कैसे संचालित करना चाहते हैं। उनके नेतृत्व में यू सी डब्ल्यू एल सस्टेनेबिलिटी पर अपना फोकस बनाये रखेगी और इसके लिए धन, समय और संसाधनों का महत्वपूर्ण निवेश करना जारी रखेगा। कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए नवीनतम अत्याधुनिक तकनीकों, संसाधन कुशल उपकरण और विभिन्न इन-हाउस इनोवेशंस को अपनाना हमेशा ध्यान में रहेगा। उनके लिए मुख्य फोकस का एक अन्य क्षेत्र सीएसआर के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता है । इसके तहत यू सी डब्ल्यू एल अपनी विनिर्माण इकाई के आसपास के गांवों में शिक्षा, कौशल विकास और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और बालिका सुरक्षा और शिक्षा को संबोधित कर रहा है।

Related posts:

भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग में तेजी से बढऩे की क्षमता  : दीपक एस पारेख

ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने एफडीसीआई के साथ द शोकेस के दूसरे एडिशन से उठाया पर्दा

Hindustan Zinc’s in-house innovations get global recognitions, receive grants for US Patents

सीवरेज के पानी को उपचारित कर दुबारा उपयोग में लाकर लाखों लीटर पानी बचा रहा है हिन्दुस्तान जिंक

स्मार्ट वॉच से बीपी देखें पर सटीकता के लिए डॉक्टर जरूरी : डॉ. खंडेलवाल

Hindustan Zinc’s Winter Camps ensure continuity of learning & education of students appearing for Bo...

Skill Games Council stresses on having uniform central guidelines for all online skill games in Indi...

Salman Khan joins Mountain Dew as its latest brand ambassador

एसईए- सॉलिडारिडाड एवं वोडाफोन ने बूंदी में सरसों उत्पादक किसानों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कि...

फ्लिपकार्ट की आगामी त्‍योहारी सीज़न के मद्देनजर, अपनी सप्‍लाई चेन को मजबूत बनाने की तैयारी

महिंद्रा ब्लेजो लॉन्च के तीन साल के भीतर देश के सबसे ईंधन-कुशल ट्रक के रूप में स्थापित

एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन ने राजस्थान के 3.3 मिलियन लोगों का जीवन बदला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *