‘वोकल फॉर लोकल’ के अग्रणी श्रीवत्स सिंघानिया प्रतिष्ठित फोर्ब्स इंडिया मैगजीन के कवर पर

उदयपुर। आज के समय में जब हर व्यवसाय से अपना कार्य वातावरण की तरफ संवेदनशील होकर करने की अपेक्षा है, वहीँ उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यू सी डब्ल्यू एल) समय और अन्य कंपनियों से एक कदम आगे है। श्रीवत्स सिंघानिया के प्रभावशाली, गतिशील और सक्षम नेतृत्व के तहत, यू सी डब्ल्यू एल ने खुद को सबसे तेजी से बढ़ती उपभोक्ता-केंद्रित भारतीय सीमेंट कंपनी के रूप में स्थापित किया है । एक तरफ श्रीवत्स सिंघानिया भारत के महत्वाकांक्षी ‘वोकल फॉर लोकल’अभियान के अग्रणी के रूप में देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में अमूल्य योगदान दे रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ उनके नेतृत्व में यू सी डब्ल्यू एल ना केवल व्यावसायिक रूप में सक्षम और गतिशील साबित हुई है, बल्कि अपनी पर्यावरण-संरक्षण और सीएसआर प्रतिबद्धताओं में भी कामयाब साबित हुई है ।
जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, यू सी डब्ल्यू एल, अपने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीवत्स सिंघानिया के नेतृत्व में जेके संगठन का अभिन्न अंग और चमकता सितारा बन कर उभरी है। इसके इलावा माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की भारत की प्रगति के लिए महत्वाकांक्षी ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना को निरंतर आगे बढ़ाने में यू सी डब्ल्यू एल नेअपना योगदान प्रदान करना जारी रखा है। इस योजना के तहत प्रधान मंत्री जी भारत के इंडस्ट्रियल सेक्टर को आत्मनिर्भर, तकनीकी रूप से सक्षम और वातावरण के लिए संवेदनशील तथा उसकी देखभाल के लिए अग्रसर देखना चाहते हैं और यू सी डब्ल्यू एल ऐसी ही एक कंपनी के रूप में उभर कर चमक रही है जो इस छवि में पूरी तरह से फिट होती है ।
श्रीवत्स सिंघानिया द्वारा किए गए कार्य और समर्पित प्रयास इतने महत्वपूर्ण रहे हैं और यू सी डब्ल्यू एल का उनका नेतृत्व इतना प्रेरक रहा है कि उन्हें प्रतिष्ठित फोर्ब्स इंडिया मैगजीन ने देश के महत्वाकांक्षी ‘वोकल फॉर लोकल’अभियान के पथप्रदर्शक के रूप में स्वीकार किया है। फोर्ब्स इंडिया ने जुलाई 2021 के एडीशन में श्रीवत्स सिंघानिया को कवर स्टोरी में फीचर किया है । फोर्ब्स इंडिया मैगजीन के कवर पर 37 वर्षीय बिजनेस टाइकून श्रीवत्स सिंघानिया ने भारतीय उद्योग के दिग्गजों के साथ स्थान साझा किया है। यह सम्मान इस बात की पुष्टि करता है की श्रीवत्स सिंघानिया भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा बिजनेस लीडर्स में से एक हैं और वास्तव में ‘वोकल फॉर लोकल’ दृष्टिकोण को ठोस आधार प्रदान कर रहे हैं । यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह जेके संगठन के साथ-साथ व्यापक उद्योग मंडलों में आज के नेता और कल के प्रतीक के रूप में श्रीवत्स सिंघानिया की बढ़ती प्रतिष्ठा को रेखांकित करता है।
वर्त्तमान के साथ साथ भविष्य पर एक नज़र रख कर चलने वाले श्रीवत्स सिंघानिया हमेशा कार्यरत रहते हैं की किस तरह यू सी डब्ल्यू एल के प्रोडक्ट्स को और बेहतर बनाया जा सके ताकि वह ग्राहकों की बदलती जरूरतें के साथ अनुकूल होने के साथ साथ पर्यावरण और देश के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बेहतर हों । इसी दृष्टिकोण के साथ यू सी डब्ल्यू एल ने अपने ब्रांड प्लेटिनम हैवी ड्यूटी सीमेंट को लॉन्च किया जिसने कुछ ही समय में सीमेंट बाजार में अपनी धाक जमा ली है। प्लेटिनम हैवी ड्यूटी सीमेंट में ऐसी विशेषताएं हैं जो प्रबलित सरियों को लंबी अवधि तक जंग लगने से बचाकर संरचनाओं के उन्नत और बेजोड़ स्थायित्व को सुनिश्चित करती हैं। यहीं नहीं, यू सी डब्ल्यू एल ने अपने इंस्पिरेशनल लीडर श्रीवत्स सिंघानिया की असीमित ऊर्जा और अंतहीन उत्साह से प्रेरित होकर अपनी नई पेशकश प्लेटिनम सुप्रीमो सीमेंट को प्रीमियम श्रेणी में पेश किया, जो कुछ ही समय में समझदार ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है।
श्रीवत्स सिंघानिया इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि वे यू सी डब्ल्यू एल को कैसे संचालित करना चाहते हैं। उनके नेतृत्व में यू सी डब्ल्यू एल सस्टेनेबिलिटी पर अपना फोकस बनाये रखेगी और इसके लिए धन, समय और संसाधनों का महत्वपूर्ण निवेश करना जारी रखेगा। कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए नवीनतम अत्याधुनिक तकनीकों, संसाधन कुशल उपकरण और विभिन्न इन-हाउस इनोवेशंस को अपनाना हमेशा ध्यान में रहेगा। उनके लिए मुख्य फोकस का एक अन्य क्षेत्र सीएसआर के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता है । इसके तहत यू सी डब्ल्यू एल अपनी विनिर्माण इकाई के आसपास के गांवों में शिक्षा, कौशल विकास और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और बालिका सुरक्षा और शिक्षा को संबोधित कर रहा है।

Related posts:

होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया की नई डीलरशिप दक्ष होण्डा का शुभारंभ

IIT Madras Partners with Hindustan Zinc to Develop Advanced Zinc-Air Battery Technology

70 प्रतिषत ब्रेन ट्यूमर कैंसर के नहीं होते है

Hindustan Zinc’s Dariba Smelting Complex receives Five-Star Rating in British Safety Council’s Occup...

SKODA SALES INCREASE 234% IN JULY

सुशीलाबेन ने कोरोना और दिल के दौरे की बीमारी को एक साथ परास्त किया

डीएवी हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस विद्यालय को एनसीसी संचालन की अनुमति

Double swoop for Hindustan Zinc – Chanderiya and Debari units win prestigious ‘Sword of Honour’ from...

मुख्यमंत्री कोष में दिया 10 करोड़ राशि का योगदान

VEDANTA CARES FOCUSED ON WELFARE OF COMMUNITIES, CSR SPEND JUMPS TO INR 331 CR IN FY 2021

वाणिज्य एवं प्रबंध महाविद्यालय के बी. वॉक प्रोग्राम में पांच दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ

Hindustan Zinc’s First All Women Mine Rescue Team Represents India at the XIII International Mine Re...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *