शिक्षा संबल की कक्षाओं से अवकाश में भी जुड़े हजारों विद्यार्थी

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक और विद्या भवन के शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत दीवाली अवकाश के दौरान 9 दिनों के लिए66 सरकारी विद्यालय केविद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का सञ्चालन किया जा रहा है Iइनमें कक्षा 9 से 12 के 2860 विद्यार्थी जुड़कर अध्ययन कर रहे हैं I इन सभी विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषय में संबल प्रदान किया जा रहा है Iइन कक्षाओं में 56 प्रोजेक्ट अध्यापक, 9 साधन सेवी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय व अन्य बी एड कालेजों से आये 20 ग्रेजुएट विद्यार्थियों के साथ काम कर रहे हैंI यह कक्षाए 19 से 22 तथा 27 से 31 अक्टूबर के मध्य संचालित की जानी है I

इन कक्षाओं में विद्यार्थियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक दूसरे से सिखने-सीखाने की शिक्षण विधि  से काम किया जा रहा है Iविद्यार्थियों को दिए जा रहे इस सपोर्ट का मुख्य उद्देश्य है किवे समझ के साथ सीख सके और बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर पायेंIविद्यार्थियों के सीखने-सिखाने के समय को बढ़ाते हुए कोरोना के कारण जो लर्निंग गैप बना है उसपर काम किया जा सके I

शिक्षा संबल कार्यक्रम राजस्थान के पांच जिले अजमेर, भीलवाडा, चित्तौड़, राजसमन्द व उदयपुर के 66 राजकीय विद्यालय में चलाया जा रहा है Iइस कार्यक्रम से इस सत्र में 9000 से अधिक विद्यार्थी जुड़कर लाभ उठा रहे हैं Iयह सभी विद्यालय हिन्दुस्तान जिक की माइंस के आस-पास के विद्यालय है I 2008 से इन विद्यालयों के विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषय में सपोर्ट किया जा रहा है I इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के साथ सीधे काम किया जा रहा है, उन्हें स्कूल के अन्दर और स्कूल के बाहर दोनों तरह से संबल प्रदान किया जाता है I इस कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियों में समर कैम्प, विंटर कैम्प दीवाली कक्षाएं, नियमित कक्षा-शिक्षण, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, वोकेशनल कोर्स, करियर काउंसलिंग,फेलोशिप, तथा अध्ययन सामाग्री आदि के माध्यम से सपोर्ट किया जाता I इस कार्यक्रम के माध्यम से हर साल हजारों विद्यार्थी लाभंविंत होते हैं I वे बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करते हैं तथा उन्हें अपने आगे के अध्ययन व  करियर दोनों में मदद मिलती है I

Related posts:

राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से सजी शब्द रंग प्रदर्शनी

पिम्स मेवाड कप क्रिकेट: फील्ड क्लब पर दिखा आईपीएल सरीखा रोमांच

वीआईएफटी द्वारा वार्षिक खेल दिवस आयोजित

हिंदुस्तान जिंक को जलवायु परिवर्तन पारदर्शिता के लिए ‘ए‘ स्कोर

पेसिफिक क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2023 सम्पन्न

जेके पेपर कंपनी दोहराएगी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न समितियों की बैठक आयोजित

Hindustan Zinc wins JURY Award under "Non-Deemed Corporate above Rs 5000 Cr Turnover' Category at 3r...

धनसिंह बघेल ने वुशू मार्शल आर्ट में जीता गोल्ड मैडल

iStart Ideathon launched for the Youth of Rajasthan in 6 Cities

Vedanta Zinc City Half Marathon set to return in 30 days, Udaipur Awaits!

HDFC Bank signs MoU with SAIL for corporate salary relationship