शिक्षा संबल की कक्षाओं से अवकाश में भी जुड़े हजारों विद्यार्थी

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक और विद्या भवन के शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत दीवाली अवकाश के दौरान 9 दिनों के लिए66 सरकारी विद्यालय केविद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का सञ्चालन किया जा रहा है Iइनमें कक्षा 9 से 12 के 2860 विद्यार्थी जुड़कर अध्ययन कर रहे हैं I इन सभी विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषय में संबल प्रदान किया जा रहा है Iइन कक्षाओं में 56 प्रोजेक्ट अध्यापक, 9 साधन सेवी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय व अन्य बी एड कालेजों से आये 20 ग्रेजुएट विद्यार्थियों के साथ काम कर रहे हैंI यह कक्षाए 19 से 22 तथा 27 से 31 अक्टूबर के मध्य संचालित की जानी है I

इन कक्षाओं में विद्यार्थियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक दूसरे से सिखने-सीखाने की शिक्षण विधि  से काम किया जा रहा है Iविद्यार्थियों को दिए जा रहे इस सपोर्ट का मुख्य उद्देश्य है किवे समझ के साथ सीख सके और बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर पायेंIविद्यार्थियों के सीखने-सिखाने के समय को बढ़ाते हुए कोरोना के कारण जो लर्निंग गैप बना है उसपर काम किया जा सके I

शिक्षा संबल कार्यक्रम राजस्थान के पांच जिले अजमेर, भीलवाडा, चित्तौड़, राजसमन्द व उदयपुर के 66 राजकीय विद्यालय में चलाया जा रहा है Iइस कार्यक्रम से इस सत्र में 9000 से अधिक विद्यार्थी जुड़कर लाभ उठा रहे हैं Iयह सभी विद्यालय हिन्दुस्तान जिक की माइंस के आस-पास के विद्यालय है I 2008 से इन विद्यालयों के विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषय में सपोर्ट किया जा रहा है I इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के साथ सीधे काम किया जा रहा है, उन्हें स्कूल के अन्दर और स्कूल के बाहर दोनों तरह से संबल प्रदान किया जाता है I इस कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियों में समर कैम्प, विंटर कैम्प दीवाली कक्षाएं, नियमित कक्षा-शिक्षण, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, वोकेशनल कोर्स, करियर काउंसलिंग,फेलोशिप, तथा अध्ययन सामाग्री आदि के माध्यम से सपोर्ट किया जाता I इस कार्यक्रम के माध्यम से हर साल हजारों विद्यार्थी लाभंविंत होते हैं I वे बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करते हैं तथा उन्हें अपने आगे के अध्ययन व  करियर दोनों में मदद मिलती है I

Related posts:

सिटी पेलेस में महाशिवरात्रि पूर्व रंगोली में रंगे महादेव

एसीबी (ACB) के हत्थे चढ़ा राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), 10 परसेंट कमीशन मांग रहा था

तीन माह वेंटीलेटर पर रहने के बाद पेरालाईसिस मरीज को मिला नया जीवनदान

इंदिरा आईवीएफ ने वाराणसी में मैटकेयर मैटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल शुभारंभ किया  

एचडीएफसी बैंक ने जालसाजी से सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘विजिल ऑन्टी’ कैम्पेन लॉन्च किया

HDFC Bank Organises Grameen Loan Mela at Bundi

राज्य स्तरीय को-ऑप स्पोर्ट्स 2022 का उद्घाटन

हिन्दुस्तान जिंक इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान से सम्मानित

स्वस्थ एवं शिक्षित बालिकाओं से ही सुखी समाज का निर्माण : खंडूजा

Pune, Udaipuralong with the Bernard van Leer Foundation raise awarenesson the link between cities an...

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में ग्रीन लेजर से आँखों के परदे (रेटिना) के सफल ऑपरेशन

रामकथा के तीसरे दिन शिव विवाह