नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई द्वारा आयोजित चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का छठवां दिन

मेज़बान राजस्थान की लगातार तीसरी जीत, शीर्ष पर आने की उम्मीद बरक़रार
उदयपुर ।
नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के साझे में लेकसिटी में चल रही चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टी -20 चैंपियनशिप अपने चरम पर हैं । छठवां दिन दिव्यांग खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए खुशी और मनोरंजन से भरपूर रहा।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने रविवार को खेले गए आठ मुकाबलों व नतीजों की जानकारी देते हुए बताया कि पहले सत्र में राजस्थान बनाम दिल्ली के मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 148 रन बनाएं । लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने सुरेंद्र कुमार खोरवाल के बहुमूल्य 64 रन की मदद से 5 विकेट पर 149 रन बनाते हुए लगातार तीसरी जीत अपने नाम की। उधर नारायण स्पोर्ट्स एकेडमी में जम्मू ने कर्नाटक को 29 रन से हराया । वहीं बीएन ग्राउंड पर गुजरात ने हरियाणा को 31 रन से हराया। इधर चंडीगढ़ बनाम बिहार मैच में चंडीगढ़ ने बिहार को 42 रन से शिकस्त दी। मैन ऑफ द मैच जम्मू के माजिद, गुजरात के नरेश चिल्लूर,चंडीगढ़ के राजिंदर सिंह और राजस्थान के सुरेंद्र कुमार खोरवाल को चुना गया।


दूसरे सत्र में केरल ने झारखंड को तथा पंजाब ने बड़ौदा को सात -सात विकेट से हराकर जीत दर्ज की। उत्तरप्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 32 रन तथा मुम्बई ने मध्यप्रदेश को 61 रन के अन्तर से पराजित कर विजयी हुई। प्लेयर ऑफ़ द मैच केरल के यधुकृष्णा, पंजाब के मोनू, मुंबई के किरण चकोटे तथा उत्तरप्रदेश के राधिका प्रसाद बने।
डीसीसीआई सचिव रविकांत चौहान ने आज तक के मैचों का ब्यौरा बताते हुए कहा विदित हो कि 24 टीम – 4 ग्रुप में विभक्त है। तालिका ए में चार मैच जीतकर महाराष्ट्र शीर्ष पर बनी हुई है। पर राजस्थान अपने तीनों मुकाबले जीतकर दूसरे से पहले पायदान पर आने के लिए प्रयासरत है। वहीं ग्रुप बी में पहले स्थान पर चार में से तीन मैच जीतकर जम्मू और इतने ही मैच जीत कर कर्नाटक दूसरे स्थान पर बना हुआ है। ग्रुप सी में चार में से चार मुकाबले जीत कर मुंबई शीर्ष पर हैं। वहीं गुजरात चार में से तीन मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। इसी तरह ग्रुप डी में बंगाल तीन में से तीन मैच जीतकर शीर्ष पर है तथा चार में से तीन मैच जीतकर तमिलनाडु दूसरे पायदान पर हैं।
सोमवार को होने वाले मैच –
पहली पारी में ओडिशा विरुद्ध विदर्भ, तमिलनाडु विरुद्ध पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश विरुद्ध छत्तीसगढ़, पंजाब विरुद्ध हैदराबाद तथा दूसरी पारी में झारखंड बनाम दिल्ली, राजस्थान बनाम महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश बनाम हरियाणा व कर्नाटक बनाम बड़ौदा के बीच होंगे।

Related posts:

जिंक को ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में 5 वां स्थान

World Quality Day: Hindustan Zinc Reaffirms Commitment to Superior Product Quality & Innovation

आदि बाजार सह आदि चित्रा" मेले का शुभारंभ

मुदित व अदिति ने सूचना केन्द्र में भेंट की 16 उपयोगी पुस्तकें

A Frendy “Khama Ghani”- Frendy launches its services in Rajasthan at a soft launch event in Udaipur

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में बच्चे की अत्यंत दुर्लभ सफल सर्जरी

आर.एस.एम.एम. लि. प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को कुचलने का तानाशाहीपूर्वक व्यवहार

वल्लभनगर की राजनीति में भूचाल

नारायण सेवा में भव्य कन्या पूजन

आईआईटी मद्रास ने एडवांस जिंक-एयर बैटरी तकनीक विकसित करने के लिए हिंदुस्तान जिंक से किया एमओयू

53वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में हिन्दुस्तान जिंक की लगातार तीसरी जीत

विश्व के 15 देशों की 100 से अधिक  जानी मानी हस्तियों के सुर संगम के साथ वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजि...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *