भारत में स्कोडा को ग्रोथ दिलाएगी “कुशाक”

उदयपुर। स्कोडा अपनी नई ब्रांड कुशाक का आज लांच कर रही है. स्कोडा ने भारत में तेजी से बढ़ रहे मध्य आकार के एसयूवी सेगमेंट को टारगेट करते हुए यह लॉन्च किया है. स्कोडा कुशाक इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का पहला उत्पाद है. भारतीय महाद्वीप में अपने इस मॉडल के कैंपेन के लिए स्कोडा ऑटो की प्रमुख जिम्मेदारी में फॉक्सवैगन ग्रुप ने 1 बिलीयन यूरोस का निवेश किया है. इसका फायदा लंबे समय तक स्कोडा और फॉक्सवैगन कंपनी को मिलने की उम्मीद है.

स्कोडा कुशाक MQB-A0-IN प्लेटफार्म पर बनाई गई है. भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए स्कोडा ने एमक्यूबी प्लेटफार्म को अडॉप्ट किया है. उल्लेखनीय है कि भारतीय ग्राहको की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्कोडा ने अपनी कार को उच्च कोटि की बनाने की कोशिश की है. स्कोडा ने अपनी यह कार श्रेष्ठतम ईएसआई इंजन और बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश की है. इस कार में आधुनिक इन्फोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध किया गया है. साथ ही इसे उच्च स्तरीय आरामदायक बनाया गया है. कुशाक में सुरक्षा सुविधाओ का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इस ग्रुप की मॉडल कैंपेन की सफलतापूर्वक शुरुआत के लिए यह नई एसयूवी पूरी तरह तैयार है. इस कार के लिए जून माह से ऑर्डर लिए जाएंगे। पहली कुशाक कार जुलाई माह में ग्राहकों को सौंपी जाएगी।

स्कोडा ऑटो के सीईओ थॉमस चाफर का कहना है कि आज का यह दिन स्कोडा और फॉक्सवैगन के लिए बहुत खास दिन है. क्योंकि आज इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है. भारतीय बाजार में हम हमारी मॉडल कैंपेन की शुरुआत करने जा रहे हैं. ढाई साल पहले फॉक्सवैगन समूह ने हमें कार्य सौंपा और हमें भारतीय बाजार की जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा गया था. हमें जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी उसे पूर्ण करने की ओर हम अग्रसर हो रहे हैं. मैं गुरप्रताप बोपाराय और उनकी टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा. इस बात के लिए कि उन्होंने कड़ी मेहनत से अब तक बहुत कुछ हासिल किया है. अभी हम भारतीय उपमहाद्वीप पर अगले कदमों के लिए प्रयासरत हैं. हमारी कोशिश है कि हम इस नए मॉडल की सफलता पूर्वक शुरुआत करें. भारतीय महाद्वीप में हमारे अगले कदम के लिए यह शुरुआत बहुत मायने रखती है. मैं देश के महान विकास क्षमता से अभिभूत हूं और हम इसका सबसे अधिक लाभ स्कोडा और फॉक्सवैगन के लिए करेंगे.

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गुरप्रताप बोपाराय ने कहा: “कुशाक के अनावरण से भारत में स्कोडा ऑटो और फॉक्सवैगन समूह के लिए एक नए युग की शुरुआत होने जा रही यही. स्कोडा एसयूवी परिवार के लिए नवीनतम और आकर्षक डिजाइन, बेजोड़ प्रदर्शन, बेहतर निर्माण गुणवत्ता, अनुकरणीय मूल्य प्रस्ताव, उत्कृष्ट सुरक्षा और कई सारे फीचर्स इसमें समाये हुए है. कुशाक कार INDIA 2.0 परियोजना के तहत डिजाइन और विकसित पहला उत्पाद है. यह MQB-A0-IN  प्लेटफॉर्म पर आधारित है. स्कोडा कुशाक हमारे राष्ट्र की विविधता से प्रेरित है जो वैश्विक स्तर पर प्रतिध्वनित होता है. स्कोडा कुशाक के साथ हम मध्य आकार के एसयूवी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार हैं. भारत में अगले कुछ वर्षों में यह सेगमेंट कई गुना बढ़ने की उम्मीद है. 

भारत में विकास और विनिर्माण से संबंधित 95 प्रतिशत के स्थानीयकरण स्तर को प्राप्त करने के लिए, स्कोडा ने अपने पुणे संयंत्र में एक नई एमक्यूबी उत्पादन प्रणाली भी स्थापित की है.

शक्तिशाली, मस्क्युलर और भारतीय स्वभाव विशेष के साथ, नई स्कोडा कुशाक का बाहरी हिस्सा पूरी तरह से स्थानीय कार खरीदारों के ईच्छा के अनुरूप बनाया गया है. इस नई एसयूवी में बहुत सारे फीचर्स दिए गए है. ख़ास कर इसका ग्राउंड क्लीयरेंस बहुत ज्यादा है. इसके पहिए बड़े हैं और एक अभिनव डिजाइन को प्रदर्शित करते है. यह सारे फीचर्स इसे एक सामंजस्यपूर्ण समग्र रूप प्रदान करते है. विशाल इंटीरियर के लिए कुशाक भी स्कोडा की तरह अच्छा अंक स्कोर करती है. ट्रिम लेवल पर क्रिस्टलीय संरचनाओं के साथ हेडलाइट्स में एलईडी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जो कार के पिछले हिस्से की लाइट्स और ब्रेक लाइट के लिए मानक के रूप में आती है. आँखों को आकर्षित करने वाले Metallic Honey Orange और Tornado Red पेंट वर्क का प्रयोग भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इस एसयूवी की लंबाई 4,221 मिमी, चौड़ाई 1,760 मिमी है और इसकी ऊंचाई 1,612 मिमी है. इस कार का 2,651 मिमी का लंबा व्हीलबेस – इस सेगमेंट में सबसे लंबा है. कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिमी का है.

स्कोडा कुशाक का इंटीरियर एक सामंजस्यपूर्ण और भावनात्मक डिजाइन के साथ एर्गोनॉमिक्स को एकजुट करता है. 10 इंच तक एक फ्री-स्टैंडिंग इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, नई इंटीरियर का ऐसा आकर्षक पहलू है जो Czech कार निर्माता के मौजूदा मॉडल में पाया जा सकता है. जैसा कि स्कोडा की खासियत है, कुशाक भी एक विशाल इंटीरियर के साथ-साथ सिंपल क्लेवर फीचर्स और ढेर सारे स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश की जा रही है. टॉप-ऑफ-द-रेंज ट्रिम स्तर, स्टाइल, आधुनिक टेक्नॉलॉजी और आराम की सुविधाओं की एक प्रभावशाली सूची के साथ इस कार को प्रस्तुत किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि इन तमाम खूबियों के साथ ही टच कंट्रोल पैनल और सामने की सीटें हवादार लेदर की रखी गई है.

ब्रांड-नई स्कोडा कुशाक दो आधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम के विकल्प के साथ आती है. स्मार्टलिंक तकनीक के माध्यम से स्मार्टफोन एकीकरण को इस कार में सक्षम बनाया गया है. एम्बिशन और स्टाइल ट्रिम स्तर स्कोडा कनेक्ट मोबाइल ऑनलाइन सेवाओं और एक ऑनलाइन एप्प स्टोर की प्रभावशाली सूची तक पहुंच प्रदान करते हैं, जहां से रेंज-टॉपिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक नेविगेशन फ़ंक्शन डाउनलोड किया जा सकता है. स्टाइल ट्रिम में एक स्कोडा साउंड सिस्टम शामिल है, जो स्पेयर-व्हील में रखे एक सबवूफर के साथ आता है.

एकदम नई स्कोडा कुशाक में बेहतरीन सक्रिय और निष्क्रिय सुरक्षा सुविधाओं को शामिल किये जाने का दावा है और इसमें कई सुविधाजनक अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल किये है जैसे हिल-होल्ड कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटर. इस कार में यात्री छह एयरबैग तक सुरक्षित हैं, जबकि ISOFIX और टॉप-टीथर एंकर पॉइंट वाहन के सबसे कम उम्र के यात्रियों के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मानक के रूप में शामिल किये जा रहे है.

स्कोडा, अपनी एकदम नई कार कुशाक के लिए दो कुशल और शक्तिशाली पेट्रोल इंजन का उपयोग कर रहा है. इस कार का उन्नत TSI इंजन 85 kW (115 PS) और 110 kW (150 PS) के बीच पावर पैदा करता है. यह इंजन भारत के कड़े बीएस 6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करते हैं और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डीएसजी के माध्यम से सड़क पर अपनी पूरी शक्ति लगाते हैं, ताकि चालक को बेहतरीन ड्राइव का आनंद मिल सके.

Related posts:

राजस्थान के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बना रहा है लीड
KDM founder N D Mali honoured with Bharat Gaurav Award
नारायण सेवा संस्थान का 35वां सामूहिक विवाह समारोह
राजस्थान के 1.70 लाख दुग्ध किसानों ने मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री...
Hindustan Zinc wins ‘Masters of risk in Fraud prevention & ethics management’ at The India Risk Mana...
एचडीएफसी बैंक का हर महीने 5 लाख कार्ड जोडऩे का लक्ष्य
ENLARGED PROSTATE CAN BE THE CAUSE OF URINATION PROBLEMS
दृष्टिहीन बच्चों को समाज में समान अवसर मिलें : सुनील दुग्गल
हिन्दुस्तान जिंक ‘‘खनन उद्योग 2021 में मोस्ट सस्टेनेबल कंपनी अवार्ड’’ से सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय ईएसजी एवं पर्यावरणीय और सामाजिक निष्पादन के लिए सर्वोत्तम मानकों पर वेदांता का विशेष ...
Uber steps up safety standards by distributing millions of PPE kits, introducing new safety tech fea...
राजेन्‍द्र टोयोटा कार सर्विस सेंटर पुन: शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *