स्मार्ट स्कीम्स का स्मार्ट प्रचार

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दिखाई डिजिटल वैन को हरी झण्डी
हर पंचायत तक होगा राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार*
उदयपुर :
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और खास कर महिलाओं को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के लिए शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार की गई डिजिटल मोबाइल वैन को गुरूवार को यहां सूचना केंद्र से अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शैलेष सुराणा ने हरी झण्डी दिखाकर जिले में भ्रमण के लिए रवाना किया। यह वैन ब्लॉक वार तय रूटचार्ट के अनुसार भ्रमण करते हुए जिले की हर ग्राम पंचायत तक पहुंचेगी। वैन में लगी डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएगी।
प्रारंभ में एडीएम सुराणा के सूचना केंद्र पहुंचने पर संयुक्त निदेशक (जनसंपर्क) डॉ कमलेश शर्मा ने उनका स्वागत किया। डॉ शर्मा ने अवगत कराया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रत्येक जिलों में डिजिटल मोबाइल वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में उदयपुर जिले के लिए भी दो वैन आवंटित की गई हैं। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल तथा सीईओ जिला परिषद सलोनी खेमका के निर्देशन में हर पंचायत समिति का रूटचार्ट तैयार किया गया है। इसके तहत उक्त वैन हर ग्राम पंचायत में दो दिन भ्रमण कर सरकार की योजनाओं से आमजन को अवगत कराएगी।
एडीएम सुराणा ने कहा कि डिजिटल मोबाइल वैन के माध्यम से आमजन को योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित होने का अच्छा मिलेगा। उन्होंने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की है। आमजन को जागरूक रहकर पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवेश परदेसी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, मीडिया प्रकोष्ठ के हेमन्त जोशी, विनय दवे, सहायक प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मण सिंह, वरिष्ठ सहायक वीरालाल बुनकर व वाचस्पति देराश्री, सुनील व्यास सहित बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

Related posts:

वेदांता उदयपुर विश्व संगीत महोत्सव 2024 की नयी तारीख शीघ्र

पिम्स में दाहिने फैंफड़े की गांठ का सफल उपचार

डॉ. लक्ष्यराजसिंह ने केदारेश्वर महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की

हिंदुस्तान जिंक ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिये शुरू किया रीचआउट अभियान

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का दूसरा दिन

रामी ग्रुप ऑफ़ होटल्स और अमानगिरि होटल्स एंड रिज़ॉट्र्स द्वारा होटल रामी रॉयल और उनके प्रसिद्ध सिग्...

Navrachana University Earns Prestigious "A" Grade from NAAC in Cycle 1 Evaluation

मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों से किया संवाद

सिग्निफाई ने राजस्‍थान में 20 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों को रौशन करने के लिये फिनिश सोसायटी के स...

दंत चिकित्सा शिक्षा (सीडीई) कार्यक्रम आयोजित

एसपी एवं एएसपी का नारायण सेवा ने किया स्वागत

पीआईएमएस के डॉ. एस. के. सामर सम्मानित