एचडीएफसी बैंक और मैरियट बॉनवॉय में करार

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने भारत के पहले को-ब्रांडेड ‘मैरियट बॉनवॉय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड’ को लॉन्च करने के लिए मैरियट बॉनवॉय, मैरियट इंटरनेशनल के अवॉर्ड प्राप्त ट्रेवल प्रोग्राम के साथ करार किया है। होटल क्रेडिट कार्ड, को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड डाइनर्स क्लब पर चलेगा, जो डिस्कवर ग्लोबल नेटवर्क का हिस्सा है और इसका लक्ष्य भारत में सबसे अधिक लाभदायक और सुविधाजनक ट्रेवल काड्र्स में से एक बनना है। मैरियट बॉनवॉय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड दो ब्रांडों की ताकत का लाभ उठाएगा और ग्राहकों को कई सारे ट्रेवल बैनिफिट्स की एक पूरी सीरीज प्रदान करता है। इसमें मैरियट बॉनवॉय के साथ सिल्वर एलीट स्टेटस भी शामिल है, जो सबसे पहले लेट चेकआउट, एक्सक्लूसिव मेंबर रेट्स, मैरियट बॉनवॉय बोनस प्वाइंट्स और कई सारे अन्य लाभ भी प्रदान करता है।
सुश्री रंजू एलेक्स, एरिया वाइस-प्रेसिडेंट, साउथ एशिया, मैरियट इंटरनेशनल ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया में सफल लॉन्च के बाद, हम भारत में अपना पहला मैरियट बॉनवॉय को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। भारतीय ट्रेवलर्स और घूमने-फिरने के शौकीन लोगों की एक नई पीढ़ी के लिए घूमने-फिरने के लिए एक नया संसार खुलेगा जो दो शक्तिशाली ब्रांडों के लाभों का कॉम्बिनेशन इसके मेंबर्स को उपलब्ध होगा। इसके साथ ही ये मेंबर्स को रोजमर्रा की खरीदारी के माध्यम से रिवॉर्ड प्वाइंट्स कमाने के लिए अधिक से अधिक तरीके प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सहयोग हॉस्पिेटिलिटी के लेकर हमारे पूरे दृष्टिकोण और समझ को बढ़ाता है और हमें अपने सदस्यों के लिए व्यक्तिगत लाभ जोडऩे की अनुमति देता है, जो होटल में ठहरने से अलग है।
पराग राव, कंट्री हेड- पेमेंट बिजनेस, कंज्यूमर फाइनेंस, टेक्नोलॉजी एंड डिजिटल बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि हमें मैरियट बॉनवॉय के साथ साझेदारी में भारत का पहला को-ब्रांडेड होटल क्रेडिट कार्ड पेश करते हुए काफी अधिक खुशी हो रही है। यह सहयोग हमारे ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने वाले नए और इनोवेटिव फाइनेंशियल सॉल्यूशंस प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस कार्ड के साथ, हमारा लक्ष्य मैरियट इंटरनेशनल के अवॉर्ड विनिंग ट्रेवल प्रोग्राम के स्पेशल बैनिफिट्स, रिवॉड्र्स और बिना किसी बाधा के अनलिमिटेड एक्सेस प्रदान करके अपने बहुमूल्य कार्डधारकों के ट्रेवल अनुभवों को बढ़ाना है। देश में प्रमुख कार्ड प्रोवाइडर के रूप में, हम इस नई ऑफर को लेकर काफी उत्साहित हैं और विश्वास करते हैं कि यह साझेदारी हमारे ग्राहकों के हॉस्पिेटिलिटी सेक्टर के साथ जुडऩे के तरीके में एक बड़ा बदलाव लाएगी, उनके ट्रेवल को बढ़ाएगी और जिंदगी भर साथ बनी रहने वाली यादें प्रदान करेगी।
क्रिस विंटर, वाइस प्रेसिडेंट, इंटरनेशनल मार्केट्स, डायनर्स क्लब इंटरनेशनल ने कहा कि जो कार्डहोल्डर्स ट्रेवल बैनिफिट्स को अच्छे से अपनाते हैं, वे कई सारे ट्रेवल रिवॉड्र्स और विशेष लाभ प्राप्त कर सकेंगे जिनको डायनर्स क्लब द्वारा भारतीय मार्केट्स और पूरे विश्व में प्रदान किया जाता है। हमारे अद्वितीय पार्टनरशिप मॉडल को काफी लोग पसंद करते हैं और वे इसे तेजी से अपना रहे हैं। दुनिया भर में अपनी मजबूत मौजूदगी के साथ ये प्रोग्राम उन लोगों को लाभान्वित करेगा जो काम और आनंद दोनों के लिए यात्रा करते हैं, साथ ही जो लोग रोजमर्रा के स्थानीय खर्चों के लिए कार्ड का उपयोग करते हैं।
काई सारे लाभ, रिवॉड्र्स कई गुणा :
यात्रियों की नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया, मैरियट बॉनवॉय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्डधारक एक योग्य खर्च पर मैरियट बॉनवॉय प्वाइंट्स हासिल कर सकते हैं। इन प्वाइंट्स को मैरियट बॉनवॉय पोर्टफोलियो में भाग लेने वाले होटलों में रिडीम किया जा सकता है, जिनमें फ्री नाइट्स और बेजोड़ 31-ब्रांड पोर्टफोलियो में अपग्रेड करके, मैरियट बॉनवॉय मोमेंट्स के माध्यम से जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव, मैरियट बॉनवॉय बुटीक के सिग्नेचर ब्रांडेड उत्पादों के साथ होटल अनुभव तक शामिल हैं। कार्डधारकों को दुनिया भर में लगभग 40 एयरलाइनों को पॉइंट ट्रांसफर करने की भी सुविधा प्राप्त होगी।

Related posts:

वोडाफोन-आइडिया के सुपरस्टार लॉकडाउन के दौरान लोगों को नेटवर्क से जोड़े रख रहे हैं

Nexus Malls ties up with Cred to kick off the festive season

संस्कारों की गिरावट इस दौर की सबसे बड़ी चुनौती : मुनि सुरेशकुमार

मेवाड़-वागड़ में मतदान पूर्व का आकलन

भारत की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्‍सॉन ईवी ‘सबसे तेज’ के2के ड्राइव का रिकॉर्ड बनाने के लिये तैयार

अलसीगढ़ में नारायण सेवा का स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर

हिंद जिंक स्कूलों में छात्रों को नारी सम्मान हेतु शपथ दिलाई

दुर्लभ बीमारी ‘प्यूट्ज जेगर्स सिंड्रोम (पी.जे.एस)’ से पीडि़त रोगी का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल इलाज

Hindustan Zinc awarded at 2nd India Procurement Leadership Forum & Awards 2020

ICICI Prudential Life Launches AI-powered voice chatbot on Google Assistant

HDFC Bank Festive Treats 4.0 to ‘Go BIG’ with 10,000+ offers

जगदीश भंडारी बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट के मनोनीत सदस्य बनें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *