सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

उदयपुर : सन्‍त पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. महेन्‍द्र सिंह राणावत पूर्व अधिष्‍ठाता बी.एन. कॉलेज ने विद्यार्थियों के खेल कौशल, अनुशासन और जोश की सराहना करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया।
पिछले एक सप्ताह से आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्रों ने विविध खेल विधाओं में शानदार प्रदर्शन किया। स्‍कूल द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स (100 मी., 200 मी., 400 मी. दौड़, 800 मी. छात्र एवं छात्रा वर्ग), ऊँची कूद, लम्‍बी कूद, गोला फेंक, केरी बॉल विद लेग्‍स रेस, स्‍कीपिंग रेस आदि शामिल थे।


कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्राचार्य फा. ए. जॉन बॉस्‍को एवं स्‍कूल प्रबन्‍धक फा; स्‍टीफन रावत द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्‍प गुच्‍छ एवं शॉल ओढाकर स्वागत किया। डॉ. महेन्‍द्र सिंह राणावत ने कहा कि सन्‍त पॉल सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में अपनी नेतृत्‍व क्षमता का लोहा मनवा चुका है। यहॉं का सामान्‍य छात्र भी आगे जाकर मुख्‍य किरदार की भूमिका में अपना रोल अदा करता है। ऐसे में कल का भविष्‍य आज के छात्रों के हाथ में है इसलिए हमें इस देश को प्रथम स्‍थान पर रखना है एवं शांति स्‍थापना में अपनी भूमिका का निर्वाह करना है। हमें वही सब कुछ करना है जिससे देश सर्वोपरि रह सके। इसके लिए हमें मोबाईल से दूरी बनानी होगी। विद्यालय द्वारा दिए जा रहे खेल अवसर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। खेल केवल शारीरिक क्षमता ही नहीं, बल्कि टीमवर्क, नेतृत्व, निर्णय क्षमता और मानसिक दृढ़ता का भी आधार हैं। प्रत्येक खेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। हाउस-वार प्रतियोगिता में 212 अंक के साथ येलो दल विजेता रहा तथा 210 अंक के साथ ब्‍ल्‍यू दल उपविजेता रहा। खेल संयोजक भँवर सिंह चौहान, गोवर्धन सिंह चौहान व पूनम गहलोत थे।

Related posts: