जिन्होंने सभी के लिए बहुत कुछ दिया वे धन्य

प्रदेश स्तरीय बीजेएस भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न
– 81 श्रेष्ठीजनों को भामाशाह अंलकरण से नवाजा

उदयपुर ।  सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना राजस्थान द्वारा प्रदेश स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह स्थानीय सोलिटियर सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुआ।
प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि प्रदेश के 81 श्रेष्ठीजनों को भामाशाह अलंकरण सम्मान से नवाजा गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रेरणापाथेय नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया तथा सम्मानीय अतिथि बीजेएस संस्थापक शांतिलाल मुथ्था, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लूंकड़ एवं उपमहापौर पारस सिंघवी थे। इस अवसर विशिष्ठ अतिथि के रूप में अध्यक्ष दिगम्बर जैन समाज शांतिलाल वेलावत,  , आर्ची ग्रुप द लोटस काउंटी के डारेक्टर, हिमांशु चौधरी, महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष विनोद फांदोत,  आईआईएफएल गु्रप के रमेश खोखावत, एलबीएस गु्रप ऑफ एज्यूकेशन के प्रणय फत्तावत,
आई ग्लोबल शोल्यूशन जयपुर के प्रतीक चौवे व सीए महावीर चपलोत थे।


इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लूंकड़ ने अपने उद्बोधन में बीजेएस के 37 वर्षोंे की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए दो दिवसीय अधिवेशन की महत्ता पर जानकारी प्रदान की। संस्थापक शांतिलाल मुथ्था ने बताया कि होने वाले अधिवेशन में जल संवर्धन एवं मूल्यवर्धन शिक्षा पर जो काम हो रहा है वो राष्ट्र निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। आज प्रसन्नता है कि इस पुनित कार्य में समाज के श्रेष्ठीजनों ने लक्ष्मी का विसर्जन किया है। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उद्बोधन में कहां कि देशभर से तीन हजार से अधिक प्रतिनिधी झीलों की नगरी में आ रहे है वो मेरे लिए गौरव की बात है। मैं उनका स्वागत करता हूं तथा शक्ति, भक्ति व समर्पण की इस भूमि पर प्रदेश के जिन 81 श्रेष्ठीजनों ने अपने अर्थ का विसर्जन किया है उन सभी ने भामाशाह के नाम को यर्थात में बदला मैं उन सभी का आभारी हूं। इस अवसर पर उप महापौर पारस सिंघवी ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।
समारोह संयोजक श्याम नागोरी एवं सुधीर चित्तौड़ा ने बताया कि सभी 81 भामाशाओं का तिलक, श्रीफल, माला, उपरणा एवं स्मृति चिन्ह द्वारा भामाशाह अंलकरण से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विजयलक्ष्मी गलूंडिया एवं सोनल सिंघवी समूह के मंगलाचरण से हुआ। स्वागत प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत द्वारा तथा आभार महामंत्री अभिषेक संचेती ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन सोनिका जैन द्वारा किया गया।
इन भामाशाओं का हुआ सम्मान :


प्रदेश महामंत्री अभिषेक संचेती ने बताया कि सम्मान समारोह में प्रदेशभर से दिनेश कोठारी, गुमानसिंह संचेती भीलवाडा, प्रवीण नवलखा, प्रदीप राठौड मुम्बई, श्रवण दुग्गड जोधपुर,  राजेन्द्र ढाबरिया जयपुर, राज गोलछा जयपुर, राजाजी मुकीम जयपुुर, माणिक राठौड मुम्बई, नवरूप इन्फं्रा प्रोजेक्ट प्रा.लिमिटेड,  संजय  सिंघल सिक्योर मीटर्स, दिनेश यादव जयपुर, राजकुमार बोहरा दुबई, श्याम नागौरी, रेन प्रकाश जैन, राजेश भादविया, चेतन जैन, महेन्द्र तलेसरा, विमल प्रकाश जैन, सागर गोलछा, कपिल इंटोदिया, यशवंत कोठारी, दीपक पामेचा, तुषार मेहता , अशोक सुराणा आमेट, पियुष कोठारी, संदीप हिंगड, विकास जैन ऋषभदेव, बच्छराज लूणावत नोखा,  शरद कारवां, सुनील सुराणा, दिलीप कोठारी, आशिष जैन , संदीप कावडिया, भूपेन्द्र गजावत, सिद्धार्थ मोगरा, गुणवंत वागरेचा, सुधीर चित्तौडा, हेमेन्द्र मेहता, राजेश भाणावत, सुनील मारू, राकेश नंदावत, तरूण मेहता, अनिल हाथी, मनीष गलंूडिया, वैभव भण्डारी , सुरेश कांकरिया जोधपुर, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, आत्म प्रकाश जैन, विजय कोठारी, अरूण माण्डोत, अभिनव जैन,  मयंक कोठारी, राजीव सुराणा, दिलीप खेरोदिया, हितेश व्यास, प्रवीण पगारिया, प्रदीप सोनी,  भूपेन्द्र चोरडिया राजसमंद, कमलेश कच्छारा राजसमंद, अनिल बोहरा, राजेश जैन कोलकता, राज रिसोर्ट, बालोतरा, लक्ष्मण शाह, राजेन्द्र गोखरू भीलवाडा, सुनील लूणावत, मुकेश श्रीश्रीमाल, पारस सिंघवी को भामाशाह अलंकरण से नवाजा गया।

Related posts:

कहीं हमेशा के लिए गुम न हो जाए हमारी गोरैया

मुंबई फूड फेस्टिवल में मेवाड़ से मारवाड़ तक की रेसिपी का महत्व बताएंगी डॉ. सिंगी

मातृभाषा में बेहतर मानसिक विकास - प्रो अंजू श्रीवास्तव

कलेक्टर और खान निदेशक ने किया कला प्रदर्शनी का  शुभारंभ

HDFC Bank Smart Saathi launches

संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Make this Diwali memorable with a Golden Celebration byFabindia

गीतांजली हॉस्पिटल में दुलर्भ कैंसर फ्लूरल मेसोथेलियोमा का सफल उपचार

सघन वृक्षारोपण, स्वच्छ एवं संरक्षित पर्यावरण के संकल्प के साथ हिन्दुस्तान जिंक में विश्व पर्यावरण दि...

अर्बन स्क्वायर मॉल (चरण-1) दिसंबर में आगंतुकों के लिए तैयार

Nexus Celebrationannounces theirsustainable festive campaign

Don’t just think it. #KhulKeBol with MTV Nishedh