फिल्म अभिनेत्री रिमी सेन होगीं मुख्य अतिथि
उदयपुर। मिसेज इंडिया-द गॉडेस पेजेंट का आयोजन झीलों के शहर उदयपुर में 18 दिसंबर को आयोजित होगा। यह कार्यक्रम पेजेंट विवाहित भारतीय महिलाओं के लिए आयोज्य है जो सौंदर्य, अनुग्रह, प्रतिभा, बुद्धिमत्ता, गौरव और करुणा का उदाहरण है। महिला अपने जीवनकाल में एक माँ के रूप में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाती है जो अपने बच्चों को मूल्य देती है। एक पत्नी होने के नाते पति की सबसे अच्छी दोस्त और परिवार में निर्णायक भूमिका निभाती है। मधुकमल मोशन पिक्चर्स द्वारा इस फैशन शो का आयोजन का उद्धेश्य ऐसी महिलाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करना है जो विश्व में अपने प्रतिनिधित्व में आत्मविश्वासी, शालीन, शिष्ट, करिश्माई और सम्माननीय पहचान की महत्वकांक्षा रखती हैं।
इस अवधारणा के साथ संस्थापक मेहर अभिषेक और प्रबंध निदेशक श्रीमती रूश्मि डाके मिसेज इंडिया – द गॉडेस में महिलाओं के लिए इस कार्यक्रम को प्रस्तुत कर रहे है। मेहर के अनुसार महिलाएं स्वयं को प्रतिष्ठापित करने की उच्च संभावनाएं रखती हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री रिमी सेन होंगी। कार्यक्रम का आयोजन रमाड़ा स्पा एंड रिजॉर्ट उदयपुर में होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक अर्थ डायग्नोस्टिक्स, सह प्रायोजक मेकअप पार्टनर लक्मे एकेडमी जयपुर होंगे।