राज्य स्तरीय विद्यालयी 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रदेश की 43 टीमों के 764 खिलाड़ी ले रहें हैं भाग
मेजबान टीम सत्र पर्यंत फ़तह स्कूल उदयपुर ने बूंदी को 19- 0 से हरा कर धमाकेदार शुरुआत की

उदयपुर : 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी 19 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता पीएम श्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुई। समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी थे। अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव कुलदीप शर्मा ने की । विशिष्ट अतिथि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की साध्वी चिन्मया भारती, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक लोकेश भारती, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सालवी, प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डॉ. गोविंदसिंह राठौड़ शहर विधायक प्रतिनिधि जगदीश शर्मा, हॉकी ओलंपिक समिति के सदस्य एवं जिला सचिव कुलदीपसिंह झाला, पार्षद प्रतिनिधि कालू गुर्जर, खेल सचिव डॉ धर्मेंद्रसिंह शक्तावत, चयन समिति के संयोजक दिग्विजयसिंह राणावत, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ भैरूसिंह राठौड़, व्याख्याता महिपालसिंह एवं शंभूसिंह थे। संचालन योगेंद्रसिंह भाटी ने किया। मुख्य अतिथि सिंघवी द्वारा खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा के बाद खिलाड़ियों द्वारा खेल को खेल एल भावना से खेलने की शपथ ग्रहण की गई। अतिथियों के हाथों ध्वजारोहन के बाद गुब्बारे आसमान में उड़ाकर तथा उद्घाटन मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए हॉकी स्टीक से बोल मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
पारस सिंघवी ने कहा कि जीवन में खेल हमें बहुत कुछ सीखना है। खेल गतिविधियां सदा जीवित रहनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को समय-समय पर अपने कार्यालय में आमंत्रित करके या देश-विदेश में फोन करके उनकी हौसला अफजाई और उसका उत्सावर्धन करते हैं। यह खिलाड़ियों के लिए बड़े गर्व की बात है। स्वागत उद्बोधन प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य चेतन पानेरी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कुलदीपसिंह झाला ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित की गई महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को उदयपुर में खोले जाने के प्रयास किए जाने चाहिए ताकि यहां पर सभी प्रकार के खेलों को बढ़ावा मिले ।
दिग्विजय सिंह राणावत ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 43 टीमें भाग ले रही है जिसमें 764 खिलाड़ी तथा 139 कोच एवं मैनेजर हैं । साध्वी चिन्मय भारती ने कहा कि समय का सदुपयोग, लक्ष्य के प्रति फॉकस और मन को स्थिर रखकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। गोपालसिंह आसोलिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के हाथों सरस्वती पूजन एवं बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। अतिथियों का स्वागत अभिनंदन मेवाड़ी साफा एवं ऊपरना धारण करवा कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया।  स्वागत में बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इसके बाद प्रदेश भर के खिलाड़ियों के दलो  द्वारा ध्वज को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया गया। उद्घाटन मैच चूरू वर्सेस डूंगरपुर के मध्य खेला गया जो ड्रॉ रहा।मेजबान टीम सत्र पर्यंत फ़तह स्कूल उदयपुर ने बूंदी के खिलाफ 19- 0 से  विजय प्राप्त करते हुए धमाकेदार शुरुआत की ।

Related posts:

संवत्सरी आत्म-समीक्षा का पर्व
UCCI sends proposal to the government to make film city in udaipur
आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से जड़ मूल से नष्ट होते हैं रोग- डॉ शर्मा
पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में मरीज की सफल ब्रोंकोस्कोपी
नए जमाने की जिंक आधारित बैटरी तकनीक के लिए हिंदुस्तान जिंक और जेएनसीएएसआर के बीच एमओयू
विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो, चार गेट खोले
Flipkart brings exciting festive offerings with ‘Big Billion Days Specials’
Hindustan Zinc Wins 6th CSR Health Impact Awards 2022
Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur, recognized as the Best Destination Wedding Resort of th...
‘बच्चन का काव्यः अभिव्यंजना और शिल्प’ का विमोचन
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी स्मेल्टर के आस पास 30 गावों में किया जा रहा सैनेटाइजेशन
जिंक वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत् 118 अधिकारियों को उच्च शिक्षा का अवसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *