स्वतंत्रता सेनानी दम्पति स्व. परशराम-स्व. शांता त्रिवेदी की मूर्तियों का अनावरण 14 को

कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, निवृति कुमारी मेवाड़ होंगी शामिल
उदयपुर।
स्वतंत्रता सेनानी दम्पति स्व. परशराम त्रिवेदी और स्व. शांता त्रिवेदी की मूर्ति उदयपुर में स्थापित की जा रही है जिसका अनावरण समारोह 14 अक्टूबर को होगा। राजस्थान महिला परिषद की अध्यक्ष चंद्रकांता त्रिवेदी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उदयपुर के चेतक सर्कल पर लवकुश इंडोर स्टेडियम के पास स्थित राजस्थान महिला परिषद में 14 अक्टूबर मंगलवार सुबह 11 बजे समारोह में दोनों की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।


परिषद के निदेशक पूर्व राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया होंगे। अध्यक्षता समाजवादी विचारक एवं पूर्व विधायक मोहन प्रकाश करेंगे।  समारोह में अति विशिष्ट अतिथि निवृति कुमारी मेवाड़, विशिष्ट अतिथि उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलगुरु प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत होंगे। समारोह में चावंड आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
राजस्थान महिला परिषद की सचिव दिव्या जौहरी ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से दोनों की मूर्ति स्थापित करने को लेकर संस्था ने जो सोच बना रखी थी वह अब साकार होने जा रही है। कोषाध्यक्ष अक्षिता त्रिवेदी ने बताया कि स्व. परशराम त्रिवेदी और स्व. शांता त्रिवेदी के योगदान को ये मूर्तियां हर समय याद दिलाते हुए स्टूडेंट और आमजन को प्रेरणा भी देंगी।
उल्लेखनीय है कि स्व. परशराम त्रिवेदी मेवाड़ प्रजामंडल के महासचिव थे। देहलीगेट पर हुए गोलीकांड में उनके पैर पर गोली लगी थी। इसी प्रकार रंग निवास पर अंग्रेजी हुकुमत के लाठीचार्ज में स्व. शांता त्रिवेदी को चोटें आई थी। उनको बॉम्बे अस्पताल में ले जाया गया। उपचार के दौरान डॉक्टर ने कहा कि वे अब कभी मां नहीं बन पाएगी। इसके बाद स्व. शांता त्रिवेदी ने संकल्प लिया कि वे बच्चों को गोद लेकर उनकी जिंदगी संवारेगी। दोनों दंपति ने उस समय ठान लिया था कि स्कूल एवं छात्रावास खोलकर बेटियों को पढ़ाने के साथ ही उनको पालने का काम करेंगे। इसी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 11 सितंबर 1947 को राजस्थान महिला परिषद की स्थापना की। स्व. परशराम त्रिवेदी का निधन 24 जनवरी 2002 और स्व. शांता त्रिवेदी का निधन 21 जून 2010 को हुआ था।

Related posts:

जाग्रत हनुमानजी को धराया छप्पन भोग

हिंदुस्तान जिंक को सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021

राज्यपाल कटारिया घायल छात्र की कुशलक्षेम पूछने चिकित्सालय पहुुंचे

स्वायत्त शासन मंत्री से मिला लेकसिटी प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल

नारायण सेवा संस्थान का 43वां दिव्यांग सामूहिक विवाह

2nd Batch of 26 underprivilegedstudents supported by Hindustan Zinc register 100% results in Class 1...

अखिल भारतीय महिला प्रीमियर लीग का आयोजन 14 से

शिविर में 107 यूनिट रक्तदान

कोयम्बटूर में 648 दिव्यांगजन को लगाए कृत्रिम अंग

राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

डॉक्टर्स डे पर पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में वृक्षारोपण

देश में सबको वैक्सीन और सबको शिक्षा का लक्ष्य हासिल करके रहेंगे : मेहता