उदयपुर। दीपावली की खुशियां हर तबके तक पहुंचे और हर एक के घर में रोशनी के दीये जले इसी प्रयास को सार्थक करने के लिए पालन पोषण प्राणी सेवा संस्थान की ओर से वंचित लोगों और निर्धन बच्चों को मिठाई के साथ पटाखे वितरित किये गये। संस्थान के अध्यक्ष प्रकाश मेनारिया ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में संस्थान के प्रियंका, कैलाश मेनारिया, राहुल माहेश्वरी, मनीष डांगी, अनिल मेनारिया, योगी शंभूलाल मेनारिया ने मिठाई के साथ पटाखे वितरित किये और बच्चों को सुरक्षित दीपावली मनाने की सीख देते हुए शुभकामनाएं दीं।