उदयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के परिणाम में एसेंट इंटरनेशनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विज्ञान वर्ग के छात्र मोहम्मद ताबीश शेख ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। ताबीश ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, माता-पिता एवं गुरुओं को दिया। ताबीश भविष्य में चिकित्सक बनना चाहता है और उसके लिए नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा है। ताबीश के पिता मोहम्मद तस्कीन शेख शिक्षा विभाग, उदयपुर में हॉकी के प्रशिक्षक, माता काजेमा शेख दी उदयपुर अरबन कॉपरेटिव बैंक, उदयपुर में मैनेजर और बहिन कारोफा तस्कीन शेख महाराष्ट्र कोल्हापुर के जीएमसी में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है। उल्लेखनीय है कि ताबीश ने कक्षा दसवीं में भी 94 प्रतिशत अंक हासिल किये थे।