ध्यान साधक के चातुर्मास प्रवेश पर उमड़ा आस्था का हुजूम

चेतना में साधना का हो स्पंदन : मुनि सुरेशकुमार
शासनश्री ने लिया संलेखना के तहत पाँच द्रष्य से अधिक न खाने का संकल्प

उदयपुर। दो पंक्ति की अनुशासित रैली, श्वेत गणवेश में श्रावक, केशरिया बाने में महिला मंडल, श्वेत-लाल परिधान में कन्याएं भगवान महावीर की जय, आचार्य महाश्रमण की जय, जय-जय ज्योति चरण जय जय महाश्रमण के गगनभेदी जय घोण के साथ बुधवार को डॉ. विनोद पोरवाल के निवास से ध्यान साधक शासनश्री मुनि सुरेशकुमार, सहवर्ती मुनि सम्बोध कुमार ‘मेधांश’ ने मुख्य मार्गों से होते हुए प्रज्ञा शिखर महाप्रज्ञ विहार, भुवाणा में भत्य चातुर्मास हेतु प्रवेश किया।
यहाँ आयोजित समारोह में मुनि सुरेशकुमार ने कहा कि चातुर्मास अध्यात्म के जागरण का अवसर है। हमारी चेतना में साधना के स्पंदन हो तो चार्तुमास की उपयोगिता स्वयं सिद्ध हो जाती है। यह मेरा व्यक्तिगत चौथा पावस प्रवास है। उदयपुर में, मैं यहाँ साधना के लिए आया हंू, आचार्य महाश्रमण की आज्ञा से। सहवर्ती मुनि व श्रावक समाज की साक्षी से मैं संलेखना साधना को वर्धमान बनाते हुए अब से पाँच द्रव्य लेने का संकल्प करता हूं। मुनि ने कहा कि हम ऐसे कार्य करें जिससे नई पीढ़ी अध्यात्म से जुड़े।
मुनि सम्बोध कुमार ‘मेधांश’ ने कहा कि हम जब औरों की तकलीफों में खुश होने लगते हैं तो चार्तुमास की प्रेरणा की आवश्यकता एवं उपयोगिता स्वयं सिद्ध हो जाती है। श्रावक ऐसा कुछ भी ना करें जिससे किसा का भी मन आहत हो, हम अपने जैनत्व के आदर्श को बनाएं रखें।
तेरापंथ महासभा आंचलिक प्रभारी धीरेन्द्र मेहता ने कहा कि यह हमारा परम पुण्य है कि लगातार दो वर्षों से ध्यान साधक मुनि प्रवर का चातुर्मास में सान्निध्य मिल रहा है। तेरापंथ कन्या मंडल, महिला मंडल, थली परिषद ने समूह गान से मुनिवृन्द का अभिनंदन किया। तेरापंथ सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत, मेवाड़ समन्वय समिति संयोजक एस. पी. मेहता, अभातेयुप जेटीएन प्रभारी अभिषेक पोखरना, तेयुप अध्यक्ष विक्रम पगारिया, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल, टीपीएफ अध्यक्ष अरुण कोठारी, अणुव्रत समिति के पूर्व अध्यक्ष आलोक पगारिया, कन्या मंडल संयोजिका रिद्धि जैन, गोपाल पंचोली, रूपलाल डागलिया, अक्षय बडाला, सीमा पोरवाल ने भावपूर्ण विचारों से मुनिवृन्द का स्वागत करते हुए आरोग्यमय जीवन की शुभकामनाएं दी। मंच संचालन तेरापंथ सभा मंत्री विनोद कच्छारा व आभार उपाध्यक्ष कमल नाहटा ने ज्ञापित किया।

Related posts:

VEDANTA BAGS PRESTIGIOUS ‘BEST ORGANISATION CONTRIBUTING IN SPORTS’ AWARD AT FICCI INDIA SPORTS AWAR...

जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा कोरोना वायरस के नियन्त्रण के लिए मदद की पहल

हिंदुस्तान जिंक गैल्वनाइजिंग फोर्स में आधी आबादी का महत्वपूर्ण योगदान

एक समय-एक साथ 1000 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने की अभिनव सामायिक आराधना

नारायण सेवा में 501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन

ICICI Pru iProtect Smart now available on Paytm

संसार के सभी प्राणियों के कल्याण की कामना के साथ सर्व समाज सनातनी चातुर्मास का विसर्जन

वीआईएफटी में ‘स्किल सेट स्टूडियो’ का उद्घाटन

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में कर्मचारी विकास हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित

युवाशक्ति महाराणा सांगा से प्रेरणा लेकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने बच सकती है : लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

जिंक फुटबाल यूथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज, डीएवी एचजेडएल जावर माइन्स (लडक़े) और लकी फुटबाल क्लब (लड़क...

Digital store launched of used cars in Bhilwara