ध्यान साधक के चातुर्मास प्रवेश पर उमड़ा आस्था का हुजूम

चेतना में साधना का हो स्पंदन : मुनि सुरेशकुमार
शासनश्री ने लिया संलेखना के तहत पाँच द्रष्य से अधिक न खाने का संकल्प

उदयपुर। दो पंक्ति की अनुशासित रैली, श्वेत गणवेश में श्रावक, केशरिया बाने में महिला मंडल, श्वेत-लाल परिधान में कन्याएं भगवान महावीर की जय, आचार्य महाश्रमण की जय, जय-जय ज्योति चरण जय जय महाश्रमण के गगनभेदी जय घोण के साथ बुधवार को डॉ. विनोद पोरवाल के निवास से ध्यान साधक शासनश्री मुनि सुरेशकुमार, सहवर्ती मुनि सम्बोध कुमार ‘मेधांश’ ने मुख्य मार्गों से होते हुए प्रज्ञा शिखर महाप्रज्ञ विहार, भुवाणा में भत्य चातुर्मास हेतु प्रवेश किया।
यहाँ आयोजित समारोह में मुनि सुरेशकुमार ने कहा कि चातुर्मास अध्यात्म के जागरण का अवसर है। हमारी चेतना में साधना के स्पंदन हो तो चार्तुमास की उपयोगिता स्वयं सिद्ध हो जाती है। यह मेरा व्यक्तिगत चौथा पावस प्रवास है। उदयपुर में, मैं यहाँ साधना के लिए आया हंू, आचार्य महाश्रमण की आज्ञा से। सहवर्ती मुनि व श्रावक समाज की साक्षी से मैं संलेखना साधना को वर्धमान बनाते हुए अब से पाँच द्रव्य लेने का संकल्प करता हूं। मुनि ने कहा कि हम ऐसे कार्य करें जिससे नई पीढ़ी अध्यात्म से जुड़े।
मुनि सम्बोध कुमार ‘मेधांश’ ने कहा कि हम जब औरों की तकलीफों में खुश होने लगते हैं तो चार्तुमास की प्रेरणा की आवश्यकता एवं उपयोगिता स्वयं सिद्ध हो जाती है। श्रावक ऐसा कुछ भी ना करें जिससे किसा का भी मन आहत हो, हम अपने जैनत्व के आदर्श को बनाएं रखें।
तेरापंथ महासभा आंचलिक प्रभारी धीरेन्द्र मेहता ने कहा कि यह हमारा परम पुण्य है कि लगातार दो वर्षों से ध्यान साधक मुनि प्रवर का चातुर्मास में सान्निध्य मिल रहा है। तेरापंथ कन्या मंडल, महिला मंडल, थली परिषद ने समूह गान से मुनिवृन्द का अभिनंदन किया। तेरापंथ सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत, मेवाड़ समन्वय समिति संयोजक एस. पी. मेहता, अभातेयुप जेटीएन प्रभारी अभिषेक पोखरना, तेयुप अध्यक्ष विक्रम पगारिया, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल, टीपीएफ अध्यक्ष अरुण कोठारी, अणुव्रत समिति के पूर्व अध्यक्ष आलोक पगारिया, कन्या मंडल संयोजिका रिद्धि जैन, गोपाल पंचोली, रूपलाल डागलिया, अक्षय बडाला, सीमा पोरवाल ने भावपूर्ण विचारों से मुनिवृन्द का स्वागत करते हुए आरोग्यमय जीवन की शुभकामनाएं दी। मंच संचालन तेरापंथ सभा मंत्री विनोद कच्छारा व आभार उपाध्यक्ष कमल नाहटा ने ज्ञापित किया।

Related posts:

Melorra Launches Four Festive Collections, delivers across India

जिंक की समाधान परियोजना के तहत् लंपी रोग से पशुधन बचाने में किया सहयोग

बाग वाले हनुमानजी को धराया छप्पन भोग

आसियान-भारत कलाकार शिविर के दूसरे संस्करण का उद्घाटन

Sensitizing Adolescent Deaf and Mute Girls: Hindustan Zinc Jeevan Tarang Program Conducts Virtual Me...

उष्ण काल की श्रीजी प्रभु की सेवा में विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

महावीर युवा मंच संक्रांति मिलन समारोह आयोजित

एचडीएफसी बैंक और फ्लिपकार्ट होलसेल ने किराना सदस्यों और छोटे व्यापारियों के लिए  पहला को-ब्रांडेड क्...

HDFC Bank Launches Mega Car Loan Mela in Central India and Maharashtra

बाप पार्टी वाले आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं : गरासिया

एआईसीसी के सदस्य दिनेश खोड़निया ने की जनसुनवाई

विश्व पुस्तक मेले में 'प्रेमचंद की व्यंग्य कथाएं' पुस्तक का लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *