उदयपुर। तेरापंथी सभा द्वारा साध्वीश्री डॉ. परमप्रभा के सानिध्य में ज्ञानशाला दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 80 बच्चे एवं 28 प्रशिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। बच्चों ने अर्ह-अर्ह की वंदना, एक्शन सोंग, रोहिणिये चोर, महाप्रज्ञ अष्टकर्म, कर्म 8 एवं प्रशिक्षिकाओं ने सामूहिक गीतिका की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर डॉ. एल. एल. धाकड़, शांतिलाल सिंघवी, महेंद्र सिंघवी, सूर्यप्रकाश मेहता, अर्जुन खोखावत, विनोद कच्छारा, अजीत छाजेड़, सीमा बाबेल, विक्रम पगारिया, फतहलाल जैन, सुनीता बेंगानी, प्रतिभा इंटोदिया एवं गणमान्य श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही। संचालन कविता बड़ाला ने किया।
ज्ञानशाला दिवस का आयोजन
