तेरापंथ महिला मंडल का वार्षिक अधिवेशन एवं वरिष्ठ श्राविका वर्धापन समारोह

उदयपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार सोमवार को बिजोलिया हाउस में सुबह महिला मंडल की सत्र 2021- 22 की साधारण सदन की बैठक रखी गई। शासनश्री मुनि सुरेश कुमार ‘हरनावाँ’ ने नवकार मंत्र के जप के साथ विशेष प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। कुसुम पोरवाल ,अमिता पोरवाल, तारा परमार व डिंपल सिघंटवाडिया ने प्रेरणा गीत के साथ मंगलाचरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मंत्री दिपीका मारू ने गत वर्ष के साधारण सदन की कार्यवाही का वाचन किया जिसे सदन द्वारा पारित किया गया। मंडल अध्यक्ष सीमा पोरवाल ने स्वागत करते हुए पूरे वर्ष मंडल द्वारा किए गए कार्यक्रमों में मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं अन्य सहयोगियो के लिए आभार ज्ञापित किया। उपाध्यक्ष सरोज सोनी ने संविधान के मुख्य बिंदुओं का वाचन किया। कन्या मंडल के सभी कार्यक्रमों की जानकारी कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती प्रियल बोहरा ने दी जिसे सदन ने पारित किया। कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू मेहता ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सरंक्षिका श्रीमती कंचन सोनी ने खुले प्रश्न मंच द्वारा नॉलेज के लिए कुछ प्रश्न पूछे जिसमें सभी बहनों ने उत्साह से भाग लिया। तत्वज्ञान परीक्षा के तृतीय वर्ष में श्रीमती संप्रति दूगड़ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर, श्रीमती मनीषा पोरवाल के तत्वज्ञान परीक्षा के 6 वर्ष पूरे करने पर, प्रियल बोहरा को तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए प्रमाण पत्र के साथ सम्मान किया गया। गत वर्ष के प्रतियोगिताओं को भी पुरस्कृत किया गया। आभार सह मंत्री हर्षाली पोरवाल ने ज्ञापित किया।
वरिष्ठ श्राविका वर्धापन समारोह का आगाज तेरापंथ महिला मंडल के चारों प्रोजेक्ट के ऊपर रचित गितिका से हुआ। कार्यक्रम में मंडल की 80 या अधिक उम्र की महिलाओं का मोमेंटो व शॉल द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत, सभा मंत्री विनोद कच्छारा, युवक परिषद अध्यक्ष अक्षय बड़ाला, मंत्री विक्रम पगारिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज लोढ़ा, पूर्व मंत्री महावीर राठौड़, अणुव्रत समिति अध्यक्ष आलोक पगारिया, सूर्यप्रकाश मेहता मौजूद थे। तत्पश्चात वरिष्ठ श्राविकाओं का वर्धापन सभी संस्थाओं के अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारी, सरंक्षक एवं कार्य समिति की बहनों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती उषा चव्हाण ने किया। अंत में मुनि संबोध कुमार ‘मेधांश’ ने मंगल पाठ किया।

Related posts:

सादगी से मनेगा सगसजी बावजी का जन्मोत्सव
ग्रामीण इलाके में विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला वेलनेस सेंटर साबित होगा मील का पत्थर : कटारिया
पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर में उमड़े लोग
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उदयपुर में विशाल जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता
टोयोटा ने उदयपुर में बी-एसयूवी सेगमेंट में ‘अर्बन क्रूजऱ हाइराइडर’ लॉंच किया
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर विशिष्ट सभा घोषित
ट्रेजर हंट गेम का आयोजन
जागरूकता कार्यक्रम एवं नि:शुल्क दंत परामर्श शिविर आयोजित
ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का आगाज
आइसीआर रैंकिंग में एमपीयूएटी को पुनः राज्य में पहला स्थान
पीआईएमएस हॉस्पिटल मेंं मरीजों को नि:शुल्क कम्बलें वितरित
Arun Misra wins CEO of the Year award

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *