आईसीडी-11 एवं आई.सी.एफ. कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस उमरड़ा एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ हेल्थ इंटेलिजेंस जयपुर के तत्वावधान में आईसीडी वर्कशॉप का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इसमें राजस्थान में रोगों के अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण आईसीडी-10 और कामकाज, दिव्यांग और स्वास्थ्य के अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण (आईसीएफ) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई। चर्चा में बताया गया कि रोगों के अंतर्राष्ट्रीय आईसीडी-11 से विश्व भर में समान रुप से कोड होंगे। ये चिकित्सा पद्धतियों का सहारा लेने वाले रोगियों की समस्याओं को कम करेगा।
प्रत्येक डाक्टर रोग का नाम और इलाज अपने तरीके से लिखते हैं। इससे कभी-कभी अन्य डाक्टरों के लिए समझना बहुत कठिन हो जाता है इसलिए एक समान कोडिंग के रूप में आईसीडी-11 का प्रयोग किया जाना चाहिये।  
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के सीनियर रीजनल डायरेक्टर डॉ. कौशल गुप्ता ने कहा कि आईसीडी-10 कोडिग से साक्ष्य आधारित बीमारियों के डेटा संग्रहण व विश्लेषण प्रदान किया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि आईसीडी को लेकर समय-समय पर संशोधन किया जाता है और वर्तमान में आईसीडी-11 चल रहा है। कार्यक्रम में डाक्टरों, पी.जी. छात्र, नर्सिंग स्टाफ, पेरामेडिकल स्टाफ एवं समस्त स्टाफ को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। एमडी मेडिसन गेस्ट फैकल्टी डॉ. टीडी खत्री, केन्द्रीय स्वास्थ्य सेंट्रल ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलिजेंस ने आईसीडी-10, आईसीडी-11 आई.सी.एफ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मुख्य अतिथि पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के मैनेजिंग डायरेक्टर नमन अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश गोयल ने आईसीडी-11 की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. सरिता कांत भी उपस्थित रहीं। मेडिकल डायरेक्टर डॉ. कमलेश शेखावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीप कुमार पारीक, अकेडमिक डायरेक्टर, एवं सुश्री कोमल दर्शोरा ने किया। सीबीएचआई के अधिकारी रोशन मीणा ने धन्यवाद दिया।

Related posts:

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह सम्पन्न

सांडोल माता ईको डेस्टिनेशन साइट के नजारों का लुत्फ उठाया

फ़ाइबर निर्मित दो विशाल हाथियों का अनावरण 

रोटरी क्लब मीरा द्वारा 75 परिंडे वितरित

Family Dispute Explore in Vallabhnagar By-Election Ticket

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल मुंबई रत्न पुरस्कार से सम्मानित

विश्व के 15 देशों की 100 से अधिक  जानी मानी हस्तियों के सुर संगम के साथ वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजि...

70 प्रतिशत से अधिक मिर्गी के मामलों में दवाओं से ही सफल उपचार : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ

Hindustan Zinc wins at ESG India Leadership Awards -Leadership in Environment and Green House Gas Em...

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्व. मेवाड़ को अर्पित किए श्रद्धासुमन

Hindustan Zinc’s First All Women Mine Rescue Team Represents India at the XIII International Mine Re...

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन आज से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *