आईसीडी-11 एवं आई.सी.एफ. कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस उमरड़ा एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ हेल्थ इंटेलिजेंस जयपुर के तत्वावधान में आईसीडी वर्कशॉप का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इसमें राजस्थान में रोगों के अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण आईसीडी-10 और कामकाज, दिव्यांग और स्वास्थ्य के अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण (आईसीएफ) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई। चर्चा में बताया गया कि रोगों के अंतर्राष्ट्रीय आईसीडी-11 से विश्व भर में समान रुप से कोड होंगे। ये चिकित्सा पद्धतियों का सहारा लेने वाले रोगियों की समस्याओं को कम करेगा।
प्रत्येक डाक्टर रोग का नाम और इलाज अपने तरीके से लिखते हैं। इससे कभी-कभी अन्य डाक्टरों के लिए समझना बहुत कठिन हो जाता है इसलिए एक समान कोडिंग के रूप में आईसीडी-11 का प्रयोग किया जाना चाहिये।  
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के सीनियर रीजनल डायरेक्टर डॉ. कौशल गुप्ता ने कहा कि आईसीडी-10 कोडिग से साक्ष्य आधारित बीमारियों के डेटा संग्रहण व विश्लेषण प्रदान किया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि आईसीडी को लेकर समय-समय पर संशोधन किया जाता है और वर्तमान में आईसीडी-11 चल रहा है। कार्यक्रम में डाक्टरों, पी.जी. छात्र, नर्सिंग स्टाफ, पेरामेडिकल स्टाफ एवं समस्त स्टाफ को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। एमडी मेडिसन गेस्ट फैकल्टी डॉ. टीडी खत्री, केन्द्रीय स्वास्थ्य सेंट्रल ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलिजेंस ने आईसीडी-10, आईसीडी-11 आई.सी.एफ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मुख्य अतिथि पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के मैनेजिंग डायरेक्टर नमन अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश गोयल ने आईसीडी-11 की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. सरिता कांत भी उपस्थित रहीं। मेडिकल डायरेक्टर डॉ. कमलेश शेखावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीप कुमार पारीक, अकेडमिक डायरेक्टर, एवं सुश्री कोमल दर्शोरा ने किया। सीबीएचआई के अधिकारी रोशन मीणा ने धन्यवाद दिया।

Related posts:

उदयपुर शहर को मिली 2 रूट पर नई सिटी बसों की सौगात

शनिवार तक उदयपुर में 24157 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए  

उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल (07 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

जिंक इन्कलुजन व सोशल इम्पेक्ट पर बेस्ट एचआर प्रैक्टिसेज के लिए सीआईआई नेशनल एचआर सर्किल कम्पटिशन 202...

कागज की थैलियां बांट लोगों को किया जागरूक

कानोड़ मित्र मंडल द्वारा योग प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर 19 को

कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, बुधवार को 67 पॉजिटिव रोगी मिले

मुख स्वच्छता दिवस पर इंटर स्कूल पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

जिंजर उदयपुर ने खोले अपने द्वार

स्वयं के दैनिक व्यवहार में बदलाव कर लें पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प- अरूण मिश्रा

होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया की नई डीलरशिप दक्ष होण्डा का शुभारंभ

Hindustan Zinc Observes National Youth Day By Empowering Youth To Build Their Tomorrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *