अभिवंदना समुह गान प्रतियोगिता से हुआ आठ दिवसीय दीक्षा कल्याण महोत्सव का शुभारंम  

आचार्य महाश्रमण  अध्यात्म क्षितिज पर उगा तेजस्वी  महासूर्य – मुनि सुरेश

उदयपुर : शांतिदूत तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के 62वें जन्म दिवस, 14वें पदाभिषेक दिवस व 50वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में शासनश्री मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य, मुनि सम्बोध कुमार ‘मेधांश’ के मार्गदर्शन में अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में आठ दिवसीय दीक्षा कल्याण महोत्सव “महाश्रमणं नमाम्यहम” कार्यक्रम का आगाज आचार्य महाश्रमण अभिवंदना समुह गान प्रतियोगिता से हुआ। प्रतियोगिता में दस समूह के 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता निर्णायक चैतन्य भट्ट,अशोक राव, श्रेया पालिवाल थे।

इस मौके मुनि सुरेश कुमार ने कहा – आचार्य महाश्रमण 21वीं सदी के इतिहास पुरुष हैं, वे रोज इतिहास का एक नया अध्याय लिखते है। महाश्रमण अध्यात्म क्षितिज पर उगा एक नव्य तेजस्वी महासूर्य है।  मुनि सम्बोध कुमार ‘मेधांश’ ने सुमधुर गीत प्रस्तुत करते हुए कहा- वे योगियों के योगी है, वे सदा वीतरागता को हर सांस में जीते हैं। करुणा के महापुजारी आचार्य महाश्रमण दीक्षा कल्याण का  संगीत प्रतियोगिता से आगाज एक अनुठी पहल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी अभय कोठारी ने की। स्वागत तेरापंथ सभाध्यक्ष अर्जुन खोखावत  व आभार कोषाध्यक्ष भगवती सुराणा ने व्यक्त किया। भूमिका मुख्य संयोजक सुबोध दुग्गड़ ने प्रस्तुत करते हुए आठ दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा की अभिव्यक्ति दी। मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक पंकज भंडारी ने किया।

ये रहे विजेता :

समुह गान प्रतियोगिता में हनी पोरवाल, खुशबू कोठारी,अंकिता जैन,निकिता कोठारी प्रथम,जगत दुग्गड़,बजरंग स्यामसुखा, अशोक डोशी, सुरेन्द्र कोठारी द्वितिय, दीपक मेहता, करिश्मा मेहता, प्रेक्षा बोहरा, तृतीय स्थान पर अव्वल रहे। विजेता प्रतियोगियों को 7 मई को मुख्य समारोह में सम्मान्नित किया जायेगा।

Related posts:

भारतीय जैन संघटना का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 दिसंबर को उदयपुर में
ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ का होली मिलन
श्रावक श्राविकाओं ने ली अणुव्रत की शपथ
जावर ग्रुप ऑफ़ माइन्स द्वारा बच्चों और अभिभावकों को पुस्तकों से जोड़ने हेतु बाल मेले का आयोजन
अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय द्वारा 19 जुलाई से उदयपुर में स्कूली पुस्तक पुरालेखागार की तीन दिवसीय प्...
सांसद मीणा ने महिला सम्मान एवं सुकन्या समृद्धि खाताधारकों को सौंपी पासबुक
NEW 50 ICU BEDDED COVID FACILITY AT UDAIPUR COMMUNITY HEALTH CENTRE INAUGRATED AS PART OF LG ELECTRO...
नवरचना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित "खोज विंटर स्कूल-2022" प्रदर्शनी का उद्घाटन
पेटीएम एप पर अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) स्वास्थ्य बीमा भी
डॉ. लुहाड़िया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
जिला कलक्टर ने किया खेरवाड़ा सीएचसी का निरीक्षण
सयाजी इंदौर ने उदयपुर में आयोजित सबसे बड़े ओडीसी इवेन्ट में आतिथ्य सेवा प्रदान की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *