उदयपुर। जैन समाज के अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में संपूर्ण भारत में एक साथ एक ही दिन 17 सितंबर 2022 को होने वाला मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के आयोजन के लिए तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा इस महाअभियान के आगाज के साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया द्वारा इस मानवमात्र की सेवा के अनूठे कार्य के लिए सहमति एवं सभी को ब्लड डोनेशन की प्रेरणा देने के साथ मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रमोद सामर प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ सयोजक, तुषार मेहता, पूर्व पार्षद नानालाल बया भाजपा नेता, दिनेश चोरडिय़ा, नीरज अग्निहोत्री यूनिवर्सिटी अध्यक्ष भवानीशंकर बोरीवाल ,मयूरध्वज सिंह , एबीटीवायपी से अजीत छाजेड़, संदीप हिंगड़, तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के अध्यक्ष अक्षय बड़ाला, मंत्री विक्रम पगारिया, मुख्य पदाधिकारी विकास पगारिया, महावीर राठौड़, प्रणव कोठारी ,अशोक चोरडिय़ा, विकास हिरण एवं भूपेश खमेसरा उपस्थित थे।