सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह सम्पन्न

उदयपुर। 2024 बैच के स्नातकों के लिए सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह भव्यता और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. निधिपति सिंघानिया ने की। मुख्य अतिथि यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश ने उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और परिणाम आधारित शिक्षा पर जोर दिया। फिल्म और टेलीविजन अभिनेता अन्नू मदनलाल कपूर, भारतीय राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता सुनील शास्त्री तथा पूर्व कप्तान, भारतीय हॉकी टीम दिलीपकुमार टिर्की समारोह के सम्मानित अतिथि थे। उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।


जेके सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. राघवपत सिंघानिया, उपाध्यक्ष और शिक्षा प्रमुख, एजुकेशन वर्टिकल, जेके सीमेंट लिमिटेड कर्नल (डॉ.) संजय सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए।
अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव ने विश्वविद्यालय की रणनीतिक उद्योग-अकादमिक भागीदारी, अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता, विश्वविद्यालय रैंकिंग, अन्वेषण अनुसंधान, विश्वविद्यालय के प्रमुख मील के पत्थर और सेंटर्स ऑफ़ एक्सीलेंस पर प्रकाश डाला। उन्होंने सम्मानित सभा को विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों जैसे वाईपी सिंघानिया मेमोरियल व्याख्यान, संग्यान-ओरिएंटेशन कार्यक्रम, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियो और विश्वविद्यालय की अन्य प्रमुख महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।


इस अवसर पर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई। बी.टेक (सीएसई) डिग्री प्रोग्राम से जयंतसिंह झाला को चेयरपर्सन गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। सैयद अफरोज हुसैन-एम.टेक (माइनिंग इंजीनियरिंग), जयंतसिंह झाला-बी.टेक (सीएसई) रशीदा अत्तारी-एमबीए, प्रिया चौधरी-बीबीए को प्रेसिडेंट मैडल से सम्मानित किया गया। समारोह में सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, डीन, डिप्टी डीन, फैकल्टी, देशभर की प्रतिष्ठित हस्तियां और मीडिया के लोग उपस्थित थे।

Related posts:

कानोड़ मित्र मंडल के चुनाव में हिमांशुराय नागोरी अध्यक्ष एवं दिलीपकुमार भानावत महामंत्री निर्वाचित

विश्व जल दिवस मनाया

हर्षमित्र सरूपरिया महावीर युवा मंच के महामंत्री मनोनीत

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप

उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी और इंसेंटिव का व्यापारी उठाएं लाभ : गोयल

नारायण सेवा ने दिव्यांग नरेन्द्र को भेंट की मोटराइज्ड व्हीलचेयर

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने

TRANSFORMING FARMING WITH MODERN TECHNOLOGY – HINDUSTAN ZINC’S SAMADHAN PROJECT

हिन्दुस्तान जिंक को आईईआई उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार

हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार विश्व की सबसे सस्टेनेबल मेटल और माइनिंग कंपनी

श्रीजी प्रभु की सेवा में विशाल बावा पधारे नाथद्वारा

निःशुल्क पंचकर्म शिविर से कई रोगियों को मिली राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *