सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह सम्पन्न

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। 2024 बैच के स्नातकों के लिए सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय का ग्यारहवां दीक्षांत समारोह भव्यता और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. निधिपति सिंघानिया ने की। मुख्य अतिथि यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश ने उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और परिणाम आधारित शिक्षा पर जोर दिया। फिल्म और टेलीविजन अभिनेता अन्नू मदनलाल कपूर, भारतीय राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता सुनील शास्त्री तथा पूर्व कप्तान, भारतीय हॉकी टीम दिलीपकुमार टिर्की समारोह के सम्मानित अतिथि थे। उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।


जेके सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. राघवपत सिंघानिया, उपाध्यक्ष और शिक्षा प्रमुख, एजुकेशन वर्टिकल, जेके सीमेंट लिमिटेड कर्नल (डॉ.) संजय सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए।
अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव ने विश्वविद्यालय की रणनीतिक उद्योग-अकादमिक भागीदारी, अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता, विश्वविद्यालय रैंकिंग, अन्वेषण अनुसंधान, विश्वविद्यालय के प्रमुख मील के पत्थर और सेंटर्स ऑफ़ एक्सीलेंस पर प्रकाश डाला। उन्होंने सम्मानित सभा को विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों जैसे वाईपी सिंघानिया मेमोरियल व्याख्यान, संग्यान-ओरिएंटेशन कार्यक्रम, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियो और विश्वविद्यालय की अन्य प्रमुख महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।


इस अवसर पर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई। बी.टेक (सीएसई) डिग्री प्रोग्राम से जयंतसिंह झाला को चेयरपर्सन गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। सैयद अफरोज हुसैन-एम.टेक (माइनिंग इंजीनियरिंग), जयंतसिंह झाला-बी.टेक (सीएसई) रशीदा अत्तारी-एमबीए, प्रिया चौधरी-बीबीए को प्रेसिडेंट मैडल से सम्मानित किया गया। समारोह में सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, डीन, डिप्टी डीन, फैकल्टी, देशभर की प्रतिष्ठित हस्तियां और मीडिया के लोग उपस्थित थे।

Related posts:

Vedanta’s Nand Ghar Joins Forces withJohn Snow Inc. (JSI) andRocket Learning to Transform Early Chil...

रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा का अनूठा आयोजन

50 निर्धनों को कम्बल वितरित

प्रधानमंत्री की मंशा और मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता ने बदली किसानों की किस्मत

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देबारी में एआई सक्षम हॉटस्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित

International Zinc Association, along with Hindustan Zinc Limited and Maharana Pratap University of ...

हिंदुस्तान जिंक को ईएसजी रिस्क द्वारा ‘ईएसजी इंडिया लीडरशिप अवार्ड‘

महाराणा राजसिंह द्वितीय की 279वीं जयन्ती मनाई

आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर करने की मांग, तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे करदाता

Hindustan Zinc Raises Awareness on Basic Steps to Prevent Communicable Diseases on Dussehra and Glob...

राजस्थान विद्यापीठ में दो दिवसीय 47 वें अखिल भारतीय लेखांकन सम्मेलन के महाकुंभ का आगाज

नारायण सेवा संस्थान का 38वां निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह 28-29 को