समाज में आये बदलाव समाचारों में भी परिलक्षित होने चाहिए : भाजपा सांसद मन्नालाल रावत

उदयपुर। समाज का हर क्षेत्र आज बदलाव के दौर से गुजर रहा है तथा मीडिया द्वारा दिए जाने वाले समाचारों में बदलाव की यह दृष्टि दिखायी देनी चाहिए। यह बात उदयपुर से सांसद मन्नालाल रावत ने शनिवार को कही।
रावत ने आल इंडिया फेडरेशन आफ पीटीआई एम्पलाइज यूनियंस की वार्षिक आम बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए लोकतंत्र में निष्पक्ष प्रेस की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मीडिया समाज का आईना होता है। उन्होंने कहा, “आज समाज का हर क्षेत्र बदलाव के दौर से गुजर है तथा समाचारों में भी बदलाव की यह दृष्टि दिखायी देनी चाहिए।”


उन्होंने पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों की जायज समस्याओं को समर्थन देते हुए कहा कि वह मीडिया कर्मियों से जुड़े मुद्दों को संसद के भीतर और बाहर उठाने से पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया को प्रदर्शन में सुधार के साथ-साथ दायित्व का निर्वहन करना भी महत्वपूर्ण है।
रावत ने कहा कि यह नए भारत पर केंद्रित विकास की परिभाषा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़ी है।उन्होंने कहा कि देश बदलाव से गुजर रहा है जिसमें पत्रकारों की भूमिका क्या होगी इसे वह स्वयं तय करेगा।


उन्होंने कहा कि वह कर्मचारियों की समस्याओं का अध्ययन करने के बाद उन्हे उचित माध्यम पर पुरजोर तरीके से उठाएंगे। उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्मचारियों को अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्त्तव्य के प्रति भी सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को निष्पक्ष प्रेस की आवश्यकता होती है।
इस अवसर पर वल्लभनगर के विधायक उदय लाल डांगी ने कहा कि पत्रकारों और गैर पत्रकारों की जायज मांगों को किसी भी स्तर पर उठाने के लिए वह पीछे नहीं रहेंगे।
डांगी ने कहा कि वह कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को विधानसभा में उठाते रहे है और आगे भी उठाते रहेंगे।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त केंद्रीय मुख्य श्रम आयुक्त ने कर्मचारियों की मांगों के प्रति केंद्र सरकार ने असाधारण शक्तियों का प्रयोग करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति समर्थन जताते हुए न्यायाधिकरण को समाधान देने की सिफारिश की।
उद्घाटन सत्र में फेडरेशन के महासचिव एम एस यादव ने कहा कि मीडिया और मीडियाकर्मी पिछले कुछ समय से काफी चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रह हैं।
यादव ने कहा कि मीडिया कर्मियों पर ध्यान दिए बिना इस उद्योग का भला नहीं किया जा सकता।

Related posts:

दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल रैली निकाल दिया मताधिकार का सन्देश

Zinc City, Udaipur Gears up for Srajan the Spark Supported by Hindustan Zinc

अलसीगढ़ में नारायण सेवा का स्वास्थ्य एवं सहायता शिविर

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करने का कड़ा विरोध

हम सबकी कहानी एक जैसी ही है : दुलाराम सहारण

अणुव्रत अमृत महोत्सव पर इको फ्रेंडली फेस्टिवल कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर के प्रतिभाशाली छात्र लक्ष्‍यराज कालरा ने तैयार की करोना पर विशेष ई-बुक

उदयपुर में ज़मीन की माँग को लेकर औदीच्य समाज के प्रतिनिधियों ने की खोड़निया से  मुलाक़ात

डॉ. विक्रम शाह “हेल्थकेयर पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2023” से सम्मानित

हिंदुस्तान जिंक गैल्वनाइजिंग फोर्स में आधी आबादी का महत्वपूर्ण योगदान

Hindustan Zinc's Sakhi Program Ignites Change with Uthori Campaign, Sensitizing 90,000+ individuals ...

चंदेरिया जिंक स्मेल्टर में सुरक्षा यात्रा आरोहण की 6वीं वर्षगांठ का आयोजन