सरकार ने मावली में मदरसे को आवंटित जमीन निरस्त की

जिला कलेक्टर ने सरकार को भेजी थी अनुशंसा
उदयपुर।
जिले के मावली में कांग्रेस सरकार के समय मदरसे को आवंटित जमीन राज्य सरकार ने निरस्त कर दी है। उदयपुर कलेक्टर द्वारा जयपुर राज्य सरकार को भेजी अनुशंसा पर सरकार ने जमीन आवंटन निरस्त कर दिया है। राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग ग्रुप 3 के उप शासन सचिव बिरदी चंद गंगवाल ने आज एक आदेश जारी कर इस भूमि का आवंटन निरस्त किया है। सरकार के इस निर्णय का मावली में आंदोलन करने वाले संगठनों ने स्वागत किया है।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन गहलोत सरकार के कार्यकाल में मावली के गायत्री नगर के पास 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन मदरसा को आवंटित की गई थी। इसको लेकर सर्व समाज के लोगों ने आपत्ति जताते हुए इस जमीन आवंटन को निरस्त करने की मांग करते हुए 23 सितंबर को मावली बंद का आहृान किया था। इसके तहत हजारों लोग जुटे थे और रैली निकालकर ज्ञापन दिया। इस दौरान मावली, फतहनगर, घासा, डबोक, खेमली, ईंटाली सहित आसपास के गांव में बाजार बंद रहे थे। मावली एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने राज्य सरकार से जमीन निरस्त करने के लिए अग्रिम कार्रवाई के लिए पत्र भेजा। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के ग्रुप-3 के संयुक्त शासन सचिव को भेजे पत्र में आवंटन निरस्त करने को कहा था।

Related posts:

मदरसा भूमि को निरस्त करने की मांग को लेकर मावली बंद रहा

वीआईएफटी में “बियॉन्ड द बुक्स” वर्कशॉप में स्टूडेंट्स ने सीखे रचनात्मकता के गुर

उदयपुर में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, सोमवार को मिले मात्र 15 रोगी

प्रकृति ही जीवन की पोषक : कैलाश मानव

दुर्लभ सुरबहार वाद्य यंत्र के कलाकार डॉ. अश्विन एम.दलवी पहुंचे उदयपुर

हैंडी क्राफ्ट से लेकर मशीन क्राफ्ट तक सजा लघु उद्योग मेला

पेसिफिक इंस्टियूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, उमरड़ा में नव आगंतुक छात्र-छात्राओं के समक्ष नाटिका प्रदर्शित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 4 लाख से अधिक घरों को बिजली देने के बराबर जीएजी उत्सर्जन की बचत

स्कूल में एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को चाकू मारा

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर में समाधान पहल के तहत् उन्नत नस्ल गोवत्स प्रदर्शनी आयोजित

Hindustan Zinc Wins 6th CSR Health Impact Awards 2022

महाराष्ट्र बना राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सिरमौर