सरकार ने मावली में मदरसे को आवंटित जमीन निरस्त की

जिला कलेक्टर ने सरकार को भेजी थी अनुशंसा
उदयपुर।
जिले के मावली में कांग्रेस सरकार के समय मदरसे को आवंटित जमीन राज्य सरकार ने निरस्त कर दी है। उदयपुर कलेक्टर द्वारा जयपुर राज्य सरकार को भेजी अनुशंसा पर सरकार ने जमीन आवंटन निरस्त कर दिया है। राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग ग्रुप 3 के उप शासन सचिव बिरदी चंद गंगवाल ने आज एक आदेश जारी कर इस भूमि का आवंटन निरस्त किया है। सरकार के इस निर्णय का मावली में आंदोलन करने वाले संगठनों ने स्वागत किया है।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन गहलोत सरकार के कार्यकाल में मावली के गायत्री नगर के पास 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन मदरसा को आवंटित की गई थी। इसको लेकर सर्व समाज के लोगों ने आपत्ति जताते हुए इस जमीन आवंटन को निरस्त करने की मांग करते हुए 23 सितंबर को मावली बंद का आहृान किया था। इसके तहत हजारों लोग जुटे थे और रैली निकालकर ज्ञापन दिया। इस दौरान मावली, फतहनगर, घासा, डबोक, खेमली, ईंटाली सहित आसपास के गांव में बाजार बंद रहे थे। मावली एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने राज्य सरकार से जमीन निरस्त करने के लिए अग्रिम कार्रवाई के लिए पत्र भेजा। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के ग्रुप-3 के संयुक्त शासन सचिव को भेजे पत्र में आवंटन निरस्त करने को कहा था।

Related posts:

श्रीमती पारीक को ग्‍यारह हज़ार रुपये का सहयोग

नारायण सेवा संस्थान का अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड-2024

डॉ. महेन्द्र भानावत ‘मेवाड़ गौरव सम्मान’ से विभूषित

130 जरूरतमंदों को राशन किट वितरित

शिक्षा ही सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ माध्यम - राष्ट्रपति

उदयपुर से अच्छी खबर: कोरोना रोगियों का ग्राफ़ घटते घटते 14.87 हुआ, आज 401 रोगी संक्रमित आये

आरएमवी, रेजीडेंसी, धानमंडी स्कूल तथा महिला जेल में सैनेट्री नैपकीन बांटे

रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा का अनूठा आयोजन

आयुर्वेद पंचकर्म शिविर में चिकित्सकों व कार्मिकों का सम्मान

ताबीश की चिकित्सक बनने की तमन्ना

फतहसागर पाल पर हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम

Hindustan Zinc Wins ‘Company with Great Managers’ Award for Two Consecutive Years