पूरे विश्व में फैल रही हमारी मायड़ भाषा की मीठास – डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर और राजस्थानी भाषा अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 7 दिवसीय कार्यशाला ‘तीसरा राजस्थानी समर स्कूल’ का शुभारंभ सिटी पैलेस उदयपुर में किया गया। इस अवसर पर फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि हमारी मायड़ भाषा की मीठास पूरे विश्व में फैल रही है। यहां के पारम्परिक खान-पान व स्वाद के साथ ही यहां की भाषा के प्रति लगाव दिन-दिन बढ़ता जा रहा है। बोल-चाल में यहां के सम्मानजनक शब्द सबको गौरवान्वित करते है, इसी कारण आज लोग हमारी मायड़ भाषा को अधिक से अधिक सीखना भी चाहते हैं। भारत में बोली जाने वाली हर भाषा में दूसरी भाषाओं के शब्द मिले-जुले होते हैं और यही हमारी संस्कृति भी है। ठीक वैसे ही जैसे सागर में कई नदियां आकर मिलती हैं।
राजस्थानी भाषा अकादमी राजस्थानी भाषा के संरक्षण, शिक्षण और अनुसंधान के लिए समर्पित है। यह ‘सीखो राजस्थानी’ परियोजना जैसी पहल के माध्यम से शिक्षाविदों, लेखकों, शोधकर्ताओं और छात्रों की एक टीम है, जो भाषा के प्रचार और शिक्षण के लिए संरचित पाठ्यक्रम प्रदान करता है। अकादमी को टेक्सास विश्वविद्यालय के प्रो. दलपत राजपुरोहित और पद्मश्री से सम्मानित प्रो. गणेश देवय जैसे प्रख्यात विद्वानों का संरक्षण प्राप्त है। विभिन्न कार्यशालाओं, प्रकाशनों और शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से, अकादमी भावी पीढ़ि के लिए राजस्थानी भाषा और संस्कृति को जीवित रखने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। यह संस्थान राजस्थानी भाषा को एक वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में सतत प्रयासरत है। 7 दिवसीय इस कार्यशाला में डॉ. दीप्ति खेड़ा और विशेष कोठारी के नेतृत्व में यहाँ आये विभिन्न विषयों के विद्वानों ने राजस्थानी भाषा से जुड़ी लोकसंस्कृति, साहित्य, कला, परम्पराओं और इतिहास पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सभी प्रतिभागियों के साथ फोटो खिंचवाया और उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए अकादमी के प्रयासों के लिये सराहना की।

Related posts:

बच्चों की जरूरतों के मुताबिक खुद को तैयार करेगा उदयपुर

NPCI initiates #IndiaPaySafe through on-going ‘UPI Chalega’ campaign to promote paying safe

निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए बाराबंकी रवाना हुआ चिकित्सकों का दल

1008 जागृत हनुमानजी को धराया छप्पन भोग

Hindustan Zinc Massive Sweep at the 21st Chapter Convention on Quality Concept

डॉ. गांधी  बने गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष

पैसिफिक डेंटल कॉलेज देबारी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित 

फतेहनगर स्टेशन का हो रहा पुनर्विकास, 18.85 करोड़ आएगी लागत

यूएसए की ग्राफिक डिज़ाइनर रचना दमानी ने किया वरड़ा स्कूल का निरीक्षण

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खनन को आधुनिक तकनीक प्रदान करने के उद्धेश्य से प्रदेश का पहला प्लांट भीलवाड...

फसल उत्पादकता एवं मिट्टी के स्वास्थ्य पर जिंक के प्रभावों के अध्ययन के लिए इंटरनेशनल जि़ंक एसोसिएशन ...

Hindustan Zinc receives renewable power from Serentica’s 180 MW Solar Project