तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता रस रंग 2025-26 का समापन

खेल मैदान पर विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान
खेलों से टीम भावना के साथ आगे बढने की मिलती है प्रेरणा – प्रो. सारंगदेवोत
उदयपुर :
राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय सायंकालीन विद्यार्थियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता रस रंग 2025-26 का समापन संस्थान के सभागार में हुआ। प्रारंभ में अधिष्ठाता डाॅ. एसबी नागर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि समग्र विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ महाविद्यालय द्वारा आयोजित सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेना जरूरी है जिससे शरीर, स्वस्थ एवं तंदुरस्त रहेगा। खेल से टीम भावना से काम करने, नेतृत्व क्षमता व धैर्यता के साथ आगे बढ़ने की क्षमता विकसित होती है।
ये रहे परिणाम :-
100 मीटर रेस पुरूष वर्ग में सुभाष चंद मीणा, महिला वर्ग में रवीना डांगी प्रथम, 400 मीटर में गिरिराज उपाध्याय, रवीना डांगी प्रथम, गोला फेंक में सचिव कुमार, रीना कुमारी प्रथम, लम्बी कुद में सूरज शर्मा, भाविका कंवर प्रथम, तश्तरी फेंक में सचिन कुमार, रीना कुमारी प्रथम, बाॅलीबाॅल में सुमित पालीवाल, क्रिकेट प्रतियोगिता में गिरिराज उपाध्याय की टीम प्रथम रही। मेहंदी प्रतियोगिता में कविता त्रिपाठी, रंगोली में हिनल टेलर, आशुभाषण में सोनु राठौड, एकल गायन में हर्षित पालीवाल, समूह नृत्य में तेजस्वी, शतरंज प्रतियोगिता में अमित यादव, गरिमा गर्ग , कैरम में विक्रम कुमार बरेरा, शैली सोलंकी प्रथम स्थान पर रही।
इस अवसर पर डाॅ. युवराज सिंह राठौड़, डॉ. विनस व्यास, डॉ. जयसिंह जोधा, डॉ. हितेश गंधर्व, . बलिराम, डॉ. भावना, डॉ. शिवांगी, ठाकुर वर्मा, प्रभा चतुर्वेदी, डॉ. नेहा, ममता, नीलू, किरण, अनीता, अजयपाल, पुरखा राम, पुनीत, सुशील कुमार सचान, डॉ. धीरेन्द्र, डॉ. दीपेश वत्स, मूर्तजा अली, इंद्र लौहार, रमेश सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा मेड़ता में निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन

Hindustan Zinc Building Self-Sufficient Rural Economies through Dairy Farming

पिम्स में नसों पर दबाव बना रही पसली को निकालने का सफल उपचार

Nestlé India pledges to further help spice farmers in India through the MAGGI Spice Plan

संक्रमित 32, ठीक 104, प्रतिशत 1.04

पीआईएमएस सिटी सेन्टर पर कोविड टीकाकरण व टेस्ट की शुरूआत

हिंदुस्तान जिंक की दो खदाने देश की पहली ग्रीनको प्रमाणित खदान

पापी व्यक्ति को अगरबत्ती की तरह तिल-तिल जलना चाहिए

पत्रकारों के भूखंड आवंटन के लिए यूआईटी द्वारा ई-लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न

पिम्स उमरड़ा में एक सप्ताह के भीतर दो बच्चियों की बड़ी व सफल सर्जरी हुई

कावड़ निर्माता मांगीलाल मिस्त्री नहीं रहे

विश्व के 15 देशों की 100 से अधिक  जानी मानी हस्तियों के सुर संगम के साथ वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजि...