उदयपुर। जिले में शुक्रवार को 1221 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 732 शहरी और 489 ग्रामीण हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शुक्रवार को मिले 1221 रोगियों में 48 कोरोना वारियर्स, 479 क्लॉज कांटेक्ट, 687 नये मरीज तथा 7 प्रवासी रोगी हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 34740 हो गई है। इनमें से 23262 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। होम आईसोलेशन में 9956 मरीज हैं। कुल ऐक्टिव केस 11191 हैं और अब तक 287 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं।