उदयपुर। जिले में शुक्रवार को हुई 4479 जांचों में 1002 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 550 शहरी और 452 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शुक्रवार को मिले 1002 रोगियों में 52 कोरोना वारियर्स, 406 क्लॉज कांटेक्ट, 540 नये मरीज तथा 04 प्रवासी रोगी हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 42204 हो गई है। इनमें से 33206 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। होम आईसोलेशन में 7300 मरीज हैं। कुल ऐक्टिव केस 8608 हैं और अब तक 390 लोगों की मृत्यु हुई है।