उदयपुर। जिले में गुरूवार को हुई 4001 जांचों में 932 नए कोरोना रोगी संक्रमित मिले हैं। इनमें 551 शहरी और 381 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि गुरूवार को मिले 932 रोगियों में 27 कोरोना वारियर्स, 347 क्लॉज कांटेक्ट, 554 नये मरीज तथा 04 प्रवासी रोगी हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 41202 हो गई है।