दिलीपसिंह चौहान कैनो स्प्रिंट खेल में तकनिकी अधिकारी नियुक्त

उदयपुर : भारतीय कायाकिंग केनोईग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा ने बताया के उत्तराखंड में आयोजित 38 वे राष्ट्रीय खेलों मे कैनोई स्प्रिंट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु भारतीय ओलंपिक संघ व भारतीय कायाकिंग एंड केनोइंग संघ द्वारा कैनोई स्प्रिंट की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मे तकनीकी अधिकारी हेतु भारतीय ड्रेगन बोट के चैयरमेन वह राजस्थान कायाकिंग एवं केनोइ संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयपुर के दिलीपसिंह चौहान को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है। चौहान के लंबे अनुभव व तकनीकी रूप से सक्षम होने के कारण उन्हे ये जिम्मेदारी दी है, वे इस खेल की बारीकियों से भलीभांति वाकिब है।
दिलीपसिंह चौहान पूर्व में भी कई बार भारतीय कायाकिंग टीम और भारतीय ड्रैगन बॉट टीम के चीफ कोच के रूप मे एशियाई खेलो, वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसी प्रतियोगिताओं मे सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे चुके है। यह नियुक्ति उनके खेल क्षेत्र में उत्कृष्टता, अनुभव, और समर्पण का प्रमाण है।
दिलीपसिंह चौहान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भारतवर्ष से सभी राज्यों की बेस्ट टीम अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी तथा इस प्रतियोगिता में तकनीकी अधिकारी की जिम्मेदारी का वहन करना अपने आप में चुनौतीपूर्ण रहेगा। वे पूर्व में भी कई बार इस तरह की जिम्मेदारियां का वहन कर चुके हैं। चौहान ने इस उपलब्धि के लिए कड़ी मेहनत और अपने परिवार, मित्रों, और सहयोगियों के समर्थन का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मुझे राष्ट्रीय खेलों जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में तकनिकी अधिकारी के रूप मे अपनी भूमिका निभाने का अवसर मिला। मैं अपने अनुभव का उपयोग कर इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाऊंगा।
दिलीपसिंह चौहान की इस उपलब्धि पर भारतीय ओलिंपिक संघ, भारतीय कायकिंग कैनोइंग संघ, राजस्थान कायाकिंग कैनोइंग संघ के सपूर्ण कार्यकारिणी अधिकारी, कैनो स्प्रिंट चेयरमैन पियूष कच्छवाहा, राजस्थान कायाकिंग संघ के अध्यक्ष आर. के धाभाई, उपाध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान, संघ के उपाध्यक्ष भगवान स्वरुप वैष्णव, राजस्थान ड्रैगन बोट चैयरमेन अजय अग्रवाल, सालालोम चैयरमेन नवलसिंह चुण्डावत, कैनो पोलो चैयरमेन वीरमदेवसिंह कृष्णावत, चैयरमेन तुषार मेहता, राजस्थान जल क्रीड़ा कोच निश्चयसिंह चौहान, दीपक गुप्ता सहित संघ के सभी अधिकारियो ने चौहान को शुभकामनायें प्रेषित की।

Related posts:

पूरे विश्व में भामाशाह दानवीर के पर्याय के रूप में सुचर्चित

प्रकटेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शोभायात्रा एवं कलशयात्रा का आयोजन

तनवीरसिंह कृष्णावत भाजपा छोड़ आप पार्टी में शामिल हुए

डॉ. महेन्द्र भानावत को लोक शिखर सम्मान

‘माई स्पेस श्रीनंदा’ एवं रेस्टोरेंट ‘अप द स्काई लॉज’ का शुभारंभ

कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रपति अभिभाषण में 20 सालों में केवल तीन बार आदिवासी शब्द का उपयोग किया, मोदी ...

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विश्व मलेरिया दिवस जागरूकता सत्र आयोजित

आयड़ सौंदर्यीकरण और बर्ड पार्क विकास की तलाशी संभावनाएं

नारायण सेवा संस्थान : 42वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 2024

Nexus Celebration Mall Techstination 2.0 is NOW LIVE for all tech requirements.

हिन्दुस्तान जिंक़ के शिक्षा संबंल कार्यक्रम में लाभान्वित हो रहे 13000 विद्यार्थी

महाश्रमणोस्तु मंगलम भक्ति संध्या में झूमे श्रद्धालु