उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस), उमरड़ा के श्वांस रोग विभाग में कार्यरत एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. अशोक कुवाल के शोधपत्र का चयन इंटरनेशनल जर्नल पबमेड में प्रकाशन के लिए हुआ है। उनका शोध फेंफड़ों की झिल्ली में कैंसर के रोगियों में मेडिकल थोरेकोस्कोपी की उपयोगिता के बारे में था। उल्लेखनीय है कि पीआईएमएस हॉस्पिटल उमरड़ा में विगत चार वर्षों में थोरेकोस्कोपी द्वारा सैकड़ों मरीजों का निदान एवं उपचार किया जा चुका है।