उदयपुर। इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लि. को हाल ही में नई दिल्ली, सचिवालय में इनक्लूसिव फाइनेंस इंडिया अवॉड्र्स के लिए ‘हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लेंडिंग फॉर अर्फोडेबल हाउसिंग अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने कम आय वाले परिवारों को किफायती ऋण प्रदान करने की दिशा में सफलतापूर्वक काम किया है। ये वर्ग अक्सर किफायती दरों पर आवास ऋण प्राप्त करने की सुविधा से वंचित ही रह जाता है। ‘हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लेंडिंग फॉर अर्फोडेबल हाउसिंग अवॉर्ड’, अवॉर्ड का चयन, संगठन की पहुंच, एसेट गुणवत्ता, विकास और सुरक्षित और बेहतर घरों तक पहुंच प्राप्त करने में उनकी मदद करके देश के सुविधाओं से वंचित वर्गों के विकास के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित था।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल मेहता को केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, माननीय वित्त और कॉर्पोरेट मामले, भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। मेहता ने कहा कि हम जो करते हैं वह उच्चतम प्रभाव वाली आर्थिक गतिविधियों में से एक है, जहां हमने लगभग 70,000 परिवारों की मदद की है। हम 14 राज्यों में लगभग 1300 लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं और निकट भविष्य में पूरे देश में हमारी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रहे हैं।