उदयपुर। तेरापंथी सभा, उदयपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत महाप्रज्ञ विहार में त्रिदिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में ऋषिकेश से योगगुरु एवं फिटनेस मॉडल अभिषेक सिंह योग सिखाने आ रहे हैं। अभिषेक सिंह कई देशों में योग शिविर कर चुके हैं और कई अंतर्राष्ट्रीय फिटनेस वियर ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी कर चुके हैं।
सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने बताया कि सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत के नेतृत्व में 19 से 21 जून तक प्रात: 6 से 7.30 बजे तक योग शिविर आयोजित होगा जिसमें स्वस्थ शरीर के लिए कई तरह के योग सिखाये जायेंगे। यह शिविर समाज की यूथ विंग, महिला विंग, प्रोफेशनल विंग एवं अणुव्रत समिति के साथ मिलकर किया जा रहा है। शिविर का संयोजन सीपी पोरवाल, अभिषेक पोखरना, रमेश सिंघवी एवं मनोज लोढ़ा द्वारा किया जाएगा।