राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा देबारी में राज्य अंडर-17 बालिका शिविर का सफल आयोजन

चयनित टीम असम में जूनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी

उदयपुर। राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा देबारी के हिंदुस्तान जिंक स्टेडियम में महिला राष्ट्रीय फुटबॉल शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर में राज्य की 17 वर्ष से कम उम्र की 30 सर्वश्रेष्ठ बालिका फुटबॉल प्रतिभाओं ने भाग लिया।
18 दिवसीय इस शिविर का समापन 16 जून को हुआ जिसके बाद स्टेट एसोसिएशन अब शिविर के दौरान उनके प्रदर्शन और प्रगति के आधार पर अंतिम 20 खिलाडिय़ों का चयन करेगा। चयनित 20 खिलाडी असम में होने वाले जूनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। जहां उन्हें 22 जून को बंगाल के सामने अपने खेल अभियान की शुरुआत करनी है।
राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन ने हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर पहल जिंक फुटबॉल कार्यक्रम के लिए इस शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। समापन समारोह में राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव दिलीपसिंह शेखावत ने कहा कि हम हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और जिंक फुटबॉल टीम के आभारी हैं कि उन्होंने इस राष्ट्रीय शिविर के संचालन में सहयोग कर युवा बालिका प्रतिभाओं को प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान किया। इस टीम के साथ जुडऩा मेरे लिए सौभाग्य की बात है,जिसका लक्ष्य हमारी ही तरह राज्य और देश में फुटबॉल का विकास है।
जिंक फुटबॉल अकादमी के प्रमुख कोच तरुण रॉय ने कहा कि हम एक टीम के रूप में प्रशिक्षण शिविर की सफलतापूर्वक मेजबानी पर बेहद खुश हैं। महिला फुटबॉल के विकास में योगदान देना हमारी योजना में हमेशा से है और इस दिशा में यह एक छोटा कदम है। हम इन बालिका प्रतिभाओं को आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देते हैं। समापन समारोह की अध्यक्षता उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने की। इस अवसर पर अभिमन्युसिंह अध्यक्ष एडीएफएए उदयपुर, शकिल हुसैन सचिव डीएफएए उदयपुर, लालसिंह झाला पूर्व अध्यक्ष एडीएफए, उदयपुर सहित हिंदुस्तान जिंक के प्रतिनिधि अधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने टीम को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related posts:

उपमुख्यमंत्री ने टीएडी की अमृत कलश योजना पोस्टर एवं आदित्री शैक्षणिक पंचांग का विमोचन किया

नारायण सेवा ने की महालक्ष्मी रथयात्रा की महाआरती

जावर क्षेत्र में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी तारा और कमला

NAND GHAR CONFERRED WITH BEST CORPORATE SOCIAL RESPONSIBILITY INITIATIVE BY RAJASTHAN GOVERNMENT

How to add money in Paytm Wallet Using UPI

नई निसान मैग्नाइट कन्सेप्ट की डिजाइन प्रेरणा का खुलासा

महाकुंभ प्रयागराज में नारायण सेवा संस्थान का विशाल दिव्यांग सेवा शिविर शुरू

ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पुनरुत्थान की वजह से राजस्थान में बढ़ेगा ग्रामीण आवास

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 17.6 प्रतिशत बढ़ा

सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा कोविड-19 से पूर्णतया मुक्त, टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

JK Group Companies Conduct Extensive Blood Donation Drive Across India

अग्निवीर भर्ती रैली-2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *