उदयपुर : पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के पीठाधीश्वर गो.ति.श्री 108 श्री राकेशजी (श्री इंद्रदमन) महाराजश्री एवं युवाचार्य गो.चि.105 श्री विशाल जी (श्री भूपेश कुमार जी) बावा श्री श्रीजी प्रभु के शीतकाल की सेवा में शुक्रवार सांय नाथद्वारा पधारे। तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा श्रीजी प्रभु के रविवार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पूर्णिमा एवं श्री बलदेवजी के उत्सव पर आयोजित घर के छप्पन भोग मनोरथ की सेवा में श्रीजी प्रभु को लाड लड़ाने एवं प्रभु की सेवा में नाथद्वारा पधारे।
शनिवार को गो. ति.108 श्री राकेशजी (श्री इंद्रदमन जी) महाराजश्री की अध्यक्षता में श्रीनाथजी मंदिर मंडल बोर्ड की बैठक तिलकायतश्री के निवास स्थल मोती महल में आयोजित होगी जिसमें सभी बोर्ड मेंबर के आने की संभावना है, जिसमें प्रस्तावित विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।
तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा के नाथद्वारा पधारने के अवसर पर मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, मंदिर मंडल के सदस्य समीर चौधरी, तिलकायतश्री के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, मंदिर मंडल के सीईओ चैतन्य त्रिपाठी, मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायतश्री के सचिव लीलाधर पुरोहित, मंदिर मंडल के अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, समाधानी उमंग मेहता, मंदिर के मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, राजेश्वर त्रिपाठी, मंदिर के पंड्याजी परेश नागर , जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल सहित कई वैष्णव जन उपस्थित थे ।