आत्महत्या मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के लिये प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

उदयपुर : श्री अ भा सा शांत क्रांति जैन श्रावक संघ के आचार्यश्री विजय राज महाराज की प्रेरणा से एसएफयू संकल्प समीति द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एक और अध्याय शामिल हुआ। अवसर था अभियान में शामिल प्रेरक सेवकों को प्रशिक्षण देने के लिए शिविर के आयोजन का। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रेरक सेवकों को तैयार करना, अपने आस-पास अवसादग्रस्त की पहचान करना व आत्महत्या जैसी घटनाओं को रोकना और उससे भी महत्वपूर्ण यह कि अवसाद में जाने ही नहीं देना। प्रशिक्षकों द्वारा समझाया गया कि इस अभियान के उद्देश्य प्राप्ति के लिए हम कैसे और ज्यादा लोगों तक पहुंच सके व अभियान में शामिल कर सकें।
राष्ट्रीय संयोजक एसएफयू संकल्प समीति के बछराज लूणावत ने कहा कि 10 सितंबर 2022 को महाराज ने आत्महत्या निषेध दिवस पर इस अभियान के लिए जब मार्गदर्शन किया तब संजय सांड व मैं स्वयं दो प्रेरक सेवक थे। आज देश विदेश में 2000 के लगभग है । लाखों लोगों को संकल्पित किया कुछ जान बचाई, कुछ अवसाद से बाहर आये, कुछ आत्मविश्वास बढ़ाने व बनाए रखने में भी सफल हुए हैं।
इस अभियान में शामिल सभी निःस्वार्थ व निशुल्क सेवा दे रहे है । सभी का लक्ष्य है आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करना। अवसाद शब्द को हटाना। प्रशिक्षक प्राचार्य संजय लूणावत ने बहुत सरल भाषा में समझाया व उनका मार्गदर्शन बहुत सराहनीय रहा। चित्तौड़गढ़ के मधु मठ्ठा ने समझाया कि उद्देश्य क्या है व कैसे प्राप्त करें। श्रीमती रुपा ओबेरॉय ने अपने अनुभव साझा करते हुए आचार्यश्री के अभियान को आशीर्वाद मानते हुए कई पहलुओं पर प्रकाश डाला। श्रीमती सरिता कोटा से एवं प्राचार्य श्रीमती ज्योति गोस्वामी जोधपुर से प्रशिक्षण हेतु पहुंचे। शिविर को सफल बनाने के लिए इंदूबाला, शीला, पुष्पा, गगनलेखा आदि ने अनुकरणीय सहयोग दिया। अमरदीप ने बताया कि आज संयुक्त परिवार नही रहे इसलिए ऐसे अभियान की आवश्यकता ज्यादा है।
शिविर के प्रारंभ में डा. सुभाष कोठारी ने इस अभियान के लिए समर्पित होकर काम करने का आह्वान किया। संगीता तातेड़ के मंगलाचरण से शिवर शुरू हुआ । राष्ट्रीय संयोजकक बछराज लुणावत ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से यह अभियान और गति पकड़ेगा । हमारी आगामी योजना देश भर में इनर एम्पोवर वैलनेस सेंटर खोलने की है । गगनलेखा ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Related posts:

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की पहली बैठक

चैम्पियन प्राइम सैलून का उद्घाटन

पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा व स्कूल शिक्षा परिवार उदयपुर के मध्य करार

डॉ. महेंद्र भानावत को मिलेगा प्रसिद्ध कविश्री काग बापू लोक साहित्य सम्मान

प्लास्टिक के विकल्प कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू

Dr. Mahendra Bhanawat honored with one another gem “ Lok Shikhar Samman”

हनुमान जयंती पर जागृत हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना

आलोक स्कूल में डॉ. संपदानंद मिश्र की पुस्तकों का कोर्स प्रारंभ

काया उमावि ने शुरू किया ‘मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी’ अभियान

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने लोकसभा में उठाया मामला

आयुर्वेद महाविद्यालय में वेदारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ

उदयपुर से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना