आत्महत्या मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के लिये प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

उदयपुर : श्री अ भा सा शांत क्रांति जैन श्रावक संघ के आचार्यश्री विजय राज महाराज की प्रेरणा से एसएफयू संकल्प समीति द्वारा चलाए जा रहे अभियान में एक और अध्याय शामिल हुआ। अवसर था अभियान में शामिल प्रेरक सेवकों को प्रशिक्षण देने के लिए शिविर के आयोजन का। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रेरक सेवकों को तैयार करना, अपने आस-पास अवसादग्रस्त की पहचान करना व आत्महत्या जैसी घटनाओं को रोकना और उससे भी महत्वपूर्ण यह कि अवसाद में जाने ही नहीं देना। प्रशिक्षकों द्वारा समझाया गया कि इस अभियान के उद्देश्य प्राप्ति के लिए हम कैसे और ज्यादा लोगों तक पहुंच सके व अभियान में शामिल कर सकें।
राष्ट्रीय संयोजक एसएफयू संकल्प समीति के बछराज लूणावत ने कहा कि 10 सितंबर 2022 को महाराज ने आत्महत्या निषेध दिवस पर इस अभियान के लिए जब मार्गदर्शन किया तब संजय सांड व मैं स्वयं दो प्रेरक सेवक थे। आज देश विदेश में 2000 के लगभग है । लाखों लोगों को संकल्पित किया कुछ जान बचाई, कुछ अवसाद से बाहर आये, कुछ आत्मविश्वास बढ़ाने व बनाए रखने में भी सफल हुए हैं।
इस अभियान में शामिल सभी निःस्वार्थ व निशुल्क सेवा दे रहे है । सभी का लक्ष्य है आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करना। अवसाद शब्द को हटाना। प्रशिक्षक प्राचार्य संजय लूणावत ने बहुत सरल भाषा में समझाया व उनका मार्गदर्शन बहुत सराहनीय रहा। चित्तौड़गढ़ के मधु मठ्ठा ने समझाया कि उद्देश्य क्या है व कैसे प्राप्त करें। श्रीमती रुपा ओबेरॉय ने अपने अनुभव साझा करते हुए आचार्यश्री के अभियान को आशीर्वाद मानते हुए कई पहलुओं पर प्रकाश डाला। श्रीमती सरिता कोटा से एवं प्राचार्य श्रीमती ज्योति गोस्वामी जोधपुर से प्रशिक्षण हेतु पहुंचे। शिविर को सफल बनाने के लिए इंदूबाला, शीला, पुष्पा, गगनलेखा आदि ने अनुकरणीय सहयोग दिया। अमरदीप ने बताया कि आज संयुक्त परिवार नही रहे इसलिए ऐसे अभियान की आवश्यकता ज्यादा है।
शिविर के प्रारंभ में डा. सुभाष कोठारी ने इस अभियान के लिए समर्पित होकर काम करने का आह्वान किया। संगीता तातेड़ के मंगलाचरण से शिवर शुरू हुआ । राष्ट्रीय संयोजकक बछराज लुणावत ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से यह अभियान और गति पकड़ेगा । हमारी आगामी योजना देश भर में इनर एम्पोवर वैलनेस सेंटर खोलने की है । गगनलेखा ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक द्वारा सीआईएएच के साथ मिलकर समाधान परियोजना से जुड़े किसानों को मुफ्त बीज किट वितरित

कानोड़ मित्र मंडल द्वारा योग प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर 19 को

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

आत्मा का न्यूट्रिशन है प्रतिक्रमण : मुनि सुरेशकुमार

Vedanta Chairman Anil Agarwal meets Rajasthan CM Shri Bhajan Lal Sharma

जैन सोशल ग्रुप अर्हम का मकर संक्रांति स्नेह मिलन

पंचकर्म चिकित्सा शिविर में रोगियों को मिल रही राहत, आयुर्वेद के प्रति बढ़ रहा विश्वास

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा में बच्चे की अत्यंत दुर्लभ सफल सर्जरी

उदयपुर कलक्टर ने भारी वाहनों के शहर में प्रवेश के संबंध में जारी किये निर्देश

Zinc wins 12th CII National HR Excellence Award

डॉ. कमलेश शर्मा बने अतिरिक्त निदेशक

कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रपति अभिभाषण में 20 सालों में केवल तीन बार आदिवासी शब्द का उपयोग किया, मोदी ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *