ट्रॉपिकाना ने नया समर कैम्पेन लांच किया

उदयपुर : पेप्सिको के अग्रणी जूस ब्रैंड ट्रॉपिकाना ने अपने नए कैम्पेन में स्वादिष्ट और ताजगी प्रदान करने वाले जूसों की गुडनैस का जश्न मनाते हुए एक नया टीवीसी जारी किया जो ब्रैंड की नई एसेप्टिक और पारदर्शी पैट पैकेजिंग को ‘गुडनैस जो दिखती’ है के संदेश के जरिए उभारता है। इस विज्ञापन फिल्म ने युवाओं के साथ उनके संदर्भों में जुड़ते हुए यह दिखाया है कि किस तरह अंदरूणी अच्छाई को उभारकर कभी-कभी बुरे हालातों को भी बदला जा सकता है।  

यह फिल्म शुरू होती है सड़क किनारे खड़े प्रमुख किरदार और उसके दोस्तों के साथ, तभी एक तेज रफ्तार कार उनके बेहद नजदीक से गुजरती है जिससे वे कुछ सहम जाते हैं। उनमें से एक दोस्त अपना गुस्सा जाहिर करता है। तभी वह कार रुकती है और एक हट्टा कट्टा आदमी कार से बाहर आता है। उसे अपनी तरफ आता देखकर गुस्सा करने वाला दोस्ता अब डरता है लेकिन प्रमुख किरदार पहले की तरह शांत भाव से खड़ा रहता है। वह अपने दोस्तों से पूछता है कि क्या वे ट्रॉपिकाना की पारदर्शी बॉटल से ‘अंदर की गुडनैस’ को देख सकते हैं, आखिर में वह ट्रॉपिकाना की बॉटल उसके मुंह में ठूंसकर उसे शांत करता है। ट्रॉपिकाना का जूस उसके शरीर में पहुंचने की देर है और वह आगे बढ़कर दोस्त को गले लगाता है तथा अपनी कार तेज दौड़ाने के लिए खुद सबसे माफी मांगता है। इसके बाद फिल्म का मुख्य किरदार ट्रॉपिकाना को ‘गुडनैस जो दिखती है के रूप में पेश करता है और फिल्म समाप्त हो जाती है। 

अनुज गोयल, एसोसिएट डायरेक्टर, ट्रॉपिकाना एंड स्लाइस, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि ट्रॉपिकाना भारत के जूस ड्रिंक्स मार्केट के अग्रणी ब्रैंड्स में से है और हम जल्द ही न सिर्फ ट्रॉपिकाना के लिए बल्कि इस बार गर्मियों में इस पूरी कैटेगरी के लिए और विकास के अवसर पैदा करेंगे। हम ट्रॉपिकाना के नए ब्रैंड कैम्पेन को लॉन्च करते हुए बेहद रोमांचित हैं जो कि इनर गुडनैस का जश्न मना रहा है। हमें यकीन है कि इस कैम्पेन के जरिए ट्रॉपिकाना को नई पहचान मिलेगी जो इसे ग्राहकों के साथ जुडऩे और ब्रैंड लॉयल्टी बढ़ाने में मदद करेगी।

Related posts:

सीवरेज के पानी को उपचारित कर दुबारा उपयोग में लाकर लाखों लीटर पानी बचा रहा है हिन्दुस्तान जिंक

सस्टेनेबल भविष्य के लिए लौटाएं कार्ल्सबर्ग की ग्लास बॉटल्स

ऋतिक रोशन के साथ माउंटेन ड्यू ने लॉच किया नया अभियान

कोटक ने राजस्थान रॉयल्स से हाथ मिलाया

HDFC Bank to open over 1,060 branches in semi-urban and rural areas this FY

Amway sparks creativity in young minds by hosting virtual events to celebrate Children’s day

जेके टायर की आय 31 प्रतिशत बढी, वित्तीय वर्ष 22 में 12000 करोड़ के पार

एपिरॉक इंडिया ने उदयपुर में खोली सर्विस एकेडमी, खनन में महिला इंजीनियरों को मिलेगा प्रशिक्षण

Indian mutual fund industry has the potential to grow exponentially : Deepak S. Parekh

JK Tyre further strengthens its OEM partnership with Hyundai Motor India

ग्लोब ऑयल समिट के दौरान एशियन पाम ऑयल एलायंस (एपीओए) लांच किया

JK Tyre revenues up 39% at Rs.3,650 crore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *