ट्रॉपिकाना ने नया समर कैम्पेन लांच किया

उदयपुर : पेप्सिको के अग्रणी जूस ब्रैंड ट्रॉपिकाना ने अपने नए कैम्पेन में स्वादिष्ट और ताजगी प्रदान करने वाले जूसों की गुडनैस का जश्न मनाते हुए एक नया टीवीसी जारी किया जो ब्रैंड की नई एसेप्टिक और पारदर्शी पैट पैकेजिंग को ‘गुडनैस जो दिखती’ है के संदेश के जरिए उभारता है। इस विज्ञापन फिल्म ने युवाओं के साथ उनके संदर्भों में जुड़ते हुए यह दिखाया है कि किस तरह अंदरूणी अच्छाई को उभारकर कभी-कभी बुरे हालातों को भी बदला जा सकता है।  

यह फिल्म शुरू होती है सड़क किनारे खड़े प्रमुख किरदार और उसके दोस्तों के साथ, तभी एक तेज रफ्तार कार उनके बेहद नजदीक से गुजरती है जिससे वे कुछ सहम जाते हैं। उनमें से एक दोस्त अपना गुस्सा जाहिर करता है। तभी वह कार रुकती है और एक हट्टा कट्टा आदमी कार से बाहर आता है। उसे अपनी तरफ आता देखकर गुस्सा करने वाला दोस्ता अब डरता है लेकिन प्रमुख किरदार पहले की तरह शांत भाव से खड़ा रहता है। वह अपने दोस्तों से पूछता है कि क्या वे ट्रॉपिकाना की पारदर्शी बॉटल से ‘अंदर की गुडनैस’ को देख सकते हैं, आखिर में वह ट्रॉपिकाना की बॉटल उसके मुंह में ठूंसकर उसे शांत करता है। ट्रॉपिकाना का जूस उसके शरीर में पहुंचने की देर है और वह आगे बढ़कर दोस्त को गले लगाता है तथा अपनी कार तेज दौड़ाने के लिए खुद सबसे माफी मांगता है। इसके बाद फिल्म का मुख्य किरदार ट्रॉपिकाना को ‘गुडनैस जो दिखती है के रूप में पेश करता है और फिल्म समाप्त हो जाती है। 

अनुज गोयल, एसोसिएट डायरेक्टर, ट्रॉपिकाना एंड स्लाइस, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि ट्रॉपिकाना भारत के जूस ड्रिंक्स मार्केट के अग्रणी ब्रैंड्स में से है और हम जल्द ही न सिर्फ ट्रॉपिकाना के लिए बल्कि इस बार गर्मियों में इस पूरी कैटेगरी के लिए और विकास के अवसर पैदा करेंगे। हम ट्रॉपिकाना के नए ब्रैंड कैम्पेन को लॉन्च करते हुए बेहद रोमांचित हैं जो कि इनर गुडनैस का जश्न मना रहा है। हमें यकीन है कि इस कैम्पेन के जरिए ट्रॉपिकाना को नई पहचान मिलेगी जो इसे ग्राहकों के साथ जुडऩे और ब्रैंड लॉयल्टी बढ़ाने में मदद करेगी।

Related posts:

“DARR HAISIYATNAHI, HIMMAT DEKHTA HAI”: MOUNTAIN DEW REITERATES “DARR KE AAGE JEET HAI”PHILOSOPHY IN...

Flipkart fosters a sustainable value chain to drive responsible consumption during the Festive Seaso...

Paytm brings Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) health insurance on its app,  ​​enables Indian...

उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्टेªशन शुरू

पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता के अनुरूप हिन्दुस्तान जिंक बना टीएनएफडी का सदस्य

59 वर्षो में सामाजिक विकास एवं देश में माइन मेटल को विश्व पटल पर अंकित करने का पर्याय बना हिन्दुस्ता...

बजाज ब्रोकिंग की उदयपुर में ब्रांच खुली

जिंक फुटबॉल अकादमी के कैफ और प्रेम का एएफसी अंडर-17 एशियन कप क्वालीफायर में भारतीय टीम में चयन

HDFC Bank Limited signs multi-year software development contract with FYNDNA Techcorp Private Limite...

माइनिंग ऑपरेशन्स में सरफेस पर महिलाओं को नाईट शिफ्ट में शामिल कर हिन्दुस्तान जिंक ने रचा इतिहास

Rajasthan Foundation Day: Hindustan Zinc celebrates vibrancy and rich cultural heritage of Rajasthan...

बिग बाजार और एफबीबी ने ‘2-घंटे में होम डिलीवरी’ सर्विस के दायरे में फैशन कलेक्शन ‘स्टेप आउट इन स्टाइ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *