ट्रॉपिकाना ने नया समर कैम्पेन लांच किया

उदयपुर : पेप्सिको के अग्रणी जूस ब्रैंड ट्रॉपिकाना ने अपने नए कैम्पेन में स्वादिष्ट और ताजगी प्रदान करने वाले जूसों की गुडनैस का जश्न मनाते हुए एक नया टीवीसी जारी किया जो ब्रैंड की नई एसेप्टिक और पारदर्शी पैट पैकेजिंग को ‘गुडनैस जो दिखती’ है के संदेश के जरिए उभारता है। इस विज्ञापन फिल्म ने युवाओं के साथ उनके संदर्भों में जुड़ते हुए यह दिखाया है कि किस तरह अंदरूणी अच्छाई को उभारकर कभी-कभी बुरे हालातों को भी बदला जा सकता है।  

यह फिल्म शुरू होती है सड़क किनारे खड़े प्रमुख किरदार और उसके दोस्तों के साथ, तभी एक तेज रफ्तार कार उनके बेहद नजदीक से गुजरती है जिससे वे कुछ सहम जाते हैं। उनमें से एक दोस्त अपना गुस्सा जाहिर करता है। तभी वह कार रुकती है और एक हट्टा कट्टा आदमी कार से बाहर आता है। उसे अपनी तरफ आता देखकर गुस्सा करने वाला दोस्ता अब डरता है लेकिन प्रमुख किरदार पहले की तरह शांत भाव से खड़ा रहता है। वह अपने दोस्तों से पूछता है कि क्या वे ट्रॉपिकाना की पारदर्शी बॉटल से ‘अंदर की गुडनैस’ को देख सकते हैं, आखिर में वह ट्रॉपिकाना की बॉटल उसके मुंह में ठूंसकर उसे शांत करता है। ट्रॉपिकाना का जूस उसके शरीर में पहुंचने की देर है और वह आगे बढ़कर दोस्त को गले लगाता है तथा अपनी कार तेज दौड़ाने के लिए खुद सबसे माफी मांगता है। इसके बाद फिल्म का मुख्य किरदार ट्रॉपिकाना को ‘गुडनैस जो दिखती है के रूप में पेश करता है और फिल्म समाप्त हो जाती है। 

अनुज गोयल, एसोसिएट डायरेक्टर, ट्रॉपिकाना एंड स्लाइस, पेप्सिको इंडिया ने कहा कि ट्रॉपिकाना भारत के जूस ड्रिंक्स मार्केट के अग्रणी ब्रैंड्स में से है और हम जल्द ही न सिर्फ ट्रॉपिकाना के लिए बल्कि इस बार गर्मियों में इस पूरी कैटेगरी के लिए और विकास के अवसर पैदा करेंगे। हम ट्रॉपिकाना के नए ब्रैंड कैम्पेन को लॉन्च करते हुए बेहद रोमांचित हैं जो कि इनर गुडनैस का जश्न मना रहा है। हमें यकीन है कि इस कैम्पेन के जरिए ट्रॉपिकाना को नई पहचान मिलेगी जो इसे ग्राहकों के साथ जुडऩे और ब्रैंड लॉयल्टी बढ़ाने में मदद करेगी।

Related posts:

In partnership with Rajasthan State Pollution Control Board,RLG to undertake IEC Awareness & Collect...

अरुण मिश्रा सीईओ ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित

Pepsi launches brand campaign for Pepsi Black

एनपीसीआई ने सुरक्षित भुगतान के लिए यूपीआई चलेगा अभियान द्वारा इंडियापेसेफ की शुरुआत की

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटोरोला एज 50 – सिर्फ़ 25,999* रुपये की कीमत पर उपलब्ध

Vedanta’s Nand Ghar Joins Forces withJohn Snow Inc. (JSI) andRocket Learning to Transform Early Chil...

एमवे ने अपने डायरेक्ट सेलर्स और उनके उपभोक्ताओं के सहयोग के लिए डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाया

जावर फुटबॉल लीग में खेले गये मैत्री मैच में अपने प्रदर्शन से सीईओ और सीएचआरओ ने जीता दिल

Mahindra First Choice Wheels launches 50 new state-of-the-art franchise stores across India

नारायण सेवा संस्थान का 35वां सामूहिक विवाह समारोह

Fraudsters have unlocked new ways to steal money from your bank account : Manish Agrawal

Motilal Oswal Foundation Rolls Out ₹100 Cr Rural Transformation Drive to Empower 1 Lakh Young Lives ...