2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल लॉन्च

उदयपुर। टीवीएस मोटर कंपनी ने 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल लॉन्च की है। यह मोटरसाइकल रेसिंग की अवधारणा पर खरी उतरते हुए अपने वर्ग में ज़्यादा पावर और टोर्क देती है और उपभोक्ताओं की सभी ज़रूरतों को पूरा करती है। नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल रेसिंग रैड, नाईट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू कलर में उपलब्ध है। यह मौजूदा कीमत पर दो वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है- डिस्क वेरिएन्ट की कीमत 110,320 और ड्रम वेरिएन्ट की कीमत  107,270 रूपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
मेघाश्याम डिगहोले, हैड-(मार्केटिंग), प्रीमियम मोटरसाइकल्स, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि 38 सालों की रेसिंग की अवधारणा के साथ, नई 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल ज़्यादा टोर्क ज़्यादा पावर टू वेट रेशो के साथ अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स देती है और आधुनिक तकनीकों के साथ उपभोक्ताओं को राइडिंग का बेहतर अनुभव प्रदान करती है। टीवीएस अपाचे हमेशा से उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वास है कि ये नए आधुनिक फीचर्स टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल की सफलता की कहानी को और मजबूत बनाएंगे। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल आधुनिक 159.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 9250 आरपीएम पर 17.63 पीएस पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 एनएम का टोर्क देता है। इंजन 5-स्पीड सुपर-स्लिक गियरबॉक्स के साथ आता है जो राइडिंग के अनुभव को सटीक और शक्तिशाली बनाता है। मोटरसाइकल कार्बन फाइबर पैटर्न से युक्त नई ड्यूल टोन सीट तथा क्लॉ स्टाइल्ड पॉजिशन लैम्प से युक्त एलईडी हैडलैम्प के साथ आती है जो इसे प्रीमियम अपील देते हैं। इसके अलावा मोटरसाइकल के वजऩ में भी 2 किलोग्राम की कमी लाई गई है। इसके डिस्क वेरिएन्ट का वजन 147 किलोग्राम और ड्रम वेरिएन्ट का वजऩ 145 किलोग्राम है।

Related posts:

जेके टायर ने ‘टोटल कन्ट्रोल हेण्ड सेनिटाइजर‘ का उत्पादन शुरू किया
OPPO introduces the F19 : The sleekest smartphone with 5000mAh battery & 33W flash Charge
एचडीएफसी बैंक ने ‘फेस्टिव ट्रीट्स 2.0’ ग्रामीण भारत के 1.2 लाख वीएलई तक पहुंचाईं
Axis Mutual Fund launches ‘Axis Consumption ETF’
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फ़ंड ने निप्पॉन इंडिया फ्लेक्सी कैप फ़ंड को लॉन्च किया
HDFC Bank Q3 profit jumps 18% to Rs 8,758.3 crore
CGTMSE launches Udaan portal to increase the reach of Credit Guarantee Scheme to eligible entreprene...
ग्रामीण क्षेत्र में राहत पहुंचा रहा हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस
Amway India eyes INR 100 crores from its Traditional Herb Nutrition Category in 2020; Strengthens lo...
हिंदुस्तान जिंक द्वारा टीकाकरण अभियान में अब तक 20 हजार से अधिक कर्मचारियों और परिवार के सदस्य लाभान...
Navi General Insurance launches ‘2-Minutes Online Health Insurance’ via Navi Health App
Amazon plans training workshop in Udaipur to help MSMEs export their products to 180 countries using...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *