2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल लॉन्च

उदयपुर। टीवीएस मोटर कंपनी ने 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल लॉन्च की है। यह मोटरसाइकल रेसिंग की अवधारणा पर खरी उतरते हुए अपने वर्ग में ज़्यादा पावर और टोर्क देती है और उपभोक्ताओं की सभी ज़रूरतों को पूरा करती है। नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल रेसिंग रैड, नाईट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू कलर में उपलब्ध है। यह मौजूदा कीमत पर दो वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है- डिस्क वेरिएन्ट की कीमत 110,320 और ड्रम वेरिएन्ट की कीमत  107,270 रूपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
मेघाश्याम डिगहोले, हैड-(मार्केटिंग), प्रीमियम मोटरसाइकल्स, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि 38 सालों की रेसिंग की अवधारणा के साथ, नई 2021 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल ज़्यादा टोर्क ज़्यादा पावर टू वेट रेशो के साथ अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स देती है और आधुनिक तकनीकों के साथ उपभोक्ताओं को राइडिंग का बेहतर अनुभव प्रदान करती है। टीवीएस अपाचे हमेशा से उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वास है कि ये नए आधुनिक फीचर्स टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल की सफलता की कहानी को और मजबूत बनाएंगे। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी मोटरसाइकल आधुनिक 159.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 9250 आरपीएम पर 17.63 पीएस पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 एनएम का टोर्क देता है। इंजन 5-स्पीड सुपर-स्लिक गियरबॉक्स के साथ आता है जो राइडिंग के अनुभव को सटीक और शक्तिशाली बनाता है। मोटरसाइकल कार्बन फाइबर पैटर्न से युक्त नई ड्यूल टोन सीट तथा क्लॉ स्टाइल्ड पॉजिशन लैम्प से युक्त एलईडी हैडलैम्प के साथ आती है जो इसे प्रीमियम अपील देते हैं। इसके अलावा मोटरसाइकल के वजऩ में भी 2 किलोग्राम की कमी लाई गई है। इसके डिस्क वेरिएन्ट का वजन 147 किलोग्राम और ड्रम वेरिएन्ट का वजऩ 145 किलोग्राम है।

Related posts:

Pluto Hospital Launches MISSO, Himmatnagar’s First AI-Based Robotic Joint Replacement System

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का 40 शहरों में इंजनऑफ अभियान शुरू

यूरोमनी अवार्ड्स 2022 में एचडीएफसी बैंक को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया

Max Life Insurance scales new heights with its Claims Paid Ratio atan all-time high of 99.22% in the...

Tata Motors Commercial Vehicles advances zero-emission trucking

Vishwaraj Sugar Industries Ltd to Produce Pharmaceutical Grade Sugar

Jaguar Land Rover Announces Annual Monsoon Service Camp

साइंस ओलंपियाड परीक्षा 15 सितंबर से

फ्लिपकार्ट ने उद्योग के पहले स्मार्ट अपग्रेड और प्रोडक्ट एक्सचेंज प्रोग्राम का विस्तार किया

हिंदुस्तान जिंक की चंदेरिया लेड-जिंक स्मेल्टर आरआईएनए द्वारा एसए 8000: 2014 स्टेण्डर्ड प्रमाणन

कोटक महिन्द्रा ग्रह्नप द्वारा ‘कोना कोना ख्वाब’ लोन उत्सव की घोषणा

Born to Covid positive mother, at barely 30 weeks , premature baby beat odds to survive at Jivanta ...