उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर की डॉ. सविता चौधरी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष – इमरजेंसी मेडिसिन, ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित रामैया मेडिकल कॉलेज में आयोजित ट्रॉमा एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर के वार्षिक सम्मेलन में दो महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किए।
सम्मेलन का विषय “Collaborative Multidisciplinary Approach to Trauma Care and Beyond” था जिसमें देशभर से विशेषज्ञों ने ट्रॉमा मैनेजमेंट के आधुनिक तरीकों और अनुभवों को साझा किया। डॉ. सविता चौधरी ने सम्मेलन में दो प्रमुख विषयों छाती की चोटें एवं आपातकालीन हस्तक्षेप (Chest Injury & Emergency Intervention) एवं गर्भवती महिलाओं में ट्रॉमा प्रबंधन (Obstetrics Trauma) पर पर व्याख्यान दिए। व्याख्यानों ने ट्रॉमा के जटिल मामलों में बहु-विषयक दृष्टिकोण की आवश्यकता और सही प्रोटोकॉल के महत्व को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। सम्मेलन में उनकी विशेषज्ञता की सराहना की गई
बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में गीतांजली हॉस्पिटल की डॉ. सविता चौधरी के दो महत्वपूर्ण व्याख्यान
