जिंक फुटबॉल अकादमी के दो खिलाड़ियों का भारत अंडर-17 टीम में चयन

उदयपुर : हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर पहल, जिंक फुटबॉल अकादमी ने देश के लिए दो और प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार किए हैं। जावर स्थित अकादमी के सोलह वर्षीय मोहम्मद कैफ और प्रेम हंसदक को बाली में इंडोनेशिया के खिलाफ आगामी मैत्री मैचों के लिए भारत की अंडर-17 टीम में चुना गया है।

राजस्थान के मकराना में फुटबॉल के शौकीन एक साधारण परिवार में जन्मे सेंटर-बैक मोहम्मद कैफ इससे पहले 2023 में SAFF अंडर-16 चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 40 से अधिक वर्षों में राजस्थान से ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी के रूप में इतिहास रचा। राष्ट्रीय जर्सी. कैफ सितंबर में होने वाली SAFF अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए आगामी मैत्री मैचों को एक मंच के रूप में उपयोग करने के लिए उत्सुक हैं।

स्ट्राइकर प्रेम हंसदक, जिन्होंने पिछले साल एआईएफएफ अंडर-17 यूथ लीग में शानदार प्रदर्शन किया था और केवल 12 मैचों में 19 गोल किए थे, अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के लिए उत्साहित हैं। झारखंड के एक किसान के घर जन्मे और पश्चिम बंगाल में पले-बढ़े प्रेम अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखने के लिए कृतसंकल्प हैं।

दो मैत्री मैच 25 और 27 अगस्त को बाली, इंडोनेशिया में निर्धारित हैं।

कैफ और प्रेम से पहले, जिंक फुटबॉल अकादमी को गोलकीपर साहिल पूनिया और फॉरवर्ड आशीष मायला के साथ सफलता मिल चुकी थी, जो दोनों देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। साहिल को बाद में शीर्ष भारतीय फुटबॉल क्लब बेंगलुरु एफसी द्वारा अनुबंधित किया गया।

Related posts:

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगियों की नि:शुल्क जांच

टाटा मोटर्स के साथ जी. आर. इंफ्राप्रोजेक्ट्स की लंबी साझेदारी से दोनों कंपनियों को मिल रहा पारस्परि...

निसान इंडिया ने पेश की बिग, बोल्ड्, ब्यूटिफुल और ‘आकर्षक’ एसयूवी - निसान मैगनाइट

श्रीराम सुपर 252 और 272 से राजस्थान के किसानों की गेहूं उत्पादकता बढ़ी

एचडीएफसी बैंक के नए एमडी एवं सीईओ होंगे शशिधर जगदीशन

Jaypore.com and Creative Dignity Launch Second Edition of Artisan Direct Campaign in Rajasthan

साइबर एथिक्स एवं ऑनलाईन सुरक्षा कार्यक्रम का दूसरा चरण लॉन्च

बिग बिलियन डेज़ 2021 के जरिए एमएसएमई और किराना के लिए अभूतपूर्व अवसर

Flipkart strengthens its supply chain for the upcoming festive season

Airlifted from Uttarakhand, Mumbai man beats Covid after 55 days in CIMS

सुविवि- प्रो. भाणावत बने छात्र कल्याण अधिष्ठाता

Kotak Mutual Fund Launches Kotak Transportation & Logistics Fund

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *