जिंक फुटबॉल अकादमी के दो खिलाड़ियों का भारत अंडर-17 टीम में चयन

उदयपुर : हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर पहल, जिंक फुटबॉल अकादमी ने देश के लिए दो और प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार किए हैं। जावर स्थित अकादमी के सोलह वर्षीय मोहम्मद कैफ और प्रेम हंसदक को बाली में इंडोनेशिया के खिलाफ आगामी मैत्री मैचों के लिए भारत की अंडर-17 टीम में चुना गया है।

राजस्थान के मकराना में फुटबॉल के शौकीन एक साधारण परिवार में जन्मे सेंटर-बैक मोहम्मद कैफ इससे पहले 2023 में SAFF अंडर-16 चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 40 से अधिक वर्षों में राजस्थान से ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी के रूप में इतिहास रचा। राष्ट्रीय जर्सी. कैफ सितंबर में होने वाली SAFF अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए आगामी मैत्री मैचों को एक मंच के रूप में उपयोग करने के लिए उत्सुक हैं।

स्ट्राइकर प्रेम हंसदक, जिन्होंने पिछले साल एआईएफएफ अंडर-17 यूथ लीग में शानदार प्रदर्शन किया था और केवल 12 मैचों में 19 गोल किए थे, अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के लिए उत्साहित हैं। झारखंड के एक किसान के घर जन्मे और पश्चिम बंगाल में पले-बढ़े प्रेम अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखने के लिए कृतसंकल्प हैं।

दो मैत्री मैच 25 और 27 अगस्त को बाली, इंडोनेशिया में निर्धारित हैं।

कैफ और प्रेम से पहले, जिंक फुटबॉल अकादमी को गोलकीपर साहिल पूनिया और फॉरवर्ड आशीष मायला के साथ सफलता मिल चुकी थी, जो दोनों देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। साहिल को बाद में शीर्ष भारतीय फुटबॉल क्लब बेंगलुरु एफसी द्वारा अनुबंधित किया गया।

Related posts:

साइबर एथिक्स एवं ऑनलाईन सुरक्षा कार्यक्रम का दूसरा चरण लॉन्च

जिंक की समाधान परियोजना जावर क्लस्टर में पशु स्वास्थ्य के 30 शिविरों में 9297 पशुओं का हुआ इलाज

एक फ्रैंडी ‘खम्मा घणी’ - फ्रैंडी ने उदयपुर में सॉफ्ट लॉन्च कार्यक्रम के जरिये राजस्थान में अपनी परिस...

श्रीराम फाइनेंस ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर शुरू किया प्रेरक कैंपेन टुगेदर, वी सोअर

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की प्रमुख पहल नंद घरों की संख्या अब 15 राज्यों में 8,000 से अधिक

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने ‘द ग्लॉस बॉक्स’ के दूसरे संस्करण की घोषणा की

उपमुख्यमंत्री ने कनेरा में किया महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने हासिल की नई ऊंचाई

एनसीए के बच्चों ने समझी डाकघर की प्रणाली

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के फाइनल मुकाबले होंगे रोमांचक

मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी85 5G

लेनोवोने 'बैक टू कॉलेज' ऑफर की घोषणा की : नोटबुक और डेस्कटॉप पर बड़ी बचत का मौका दिया