उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में बेदला गांव की ऐतिहासिक बावड़ी पर किए गए जिणोद्धार कार्य की सराहना की। इस बावड़ी को पुन: पुराना सुंदर और खूबसूरत स्वरूप प्रदान करने वाले आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा और अमित गौरव की चौतरफा तारीफ हो रही है। ऐसे में इस बावड़ी की कायाकल्प करने वाले दोनों आर्किटेक्ट और उनकी टीम का बडग़ांव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ के नेतृत्व में बेदला गांव के लोगों ने सम्मान किया।
इस अवसर पर शांतिलाल सेन, भंवरलाल बारबर, संजय सनाढ्य, विक्रांत निमावत, मुकेश सेन, भवानीशंकर शर्मा, यश शर्मा, आदित्य सेन मौजूद थे। प्रतापसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा इस बावड़ी का जिक्र करने से बेदला गांव का गौरव चौतरफा बढ़ा है।
ऐतिहासिक बावड़ी के जिणोद्धार पर आर्किटेक्ट और टीम सम्मानित
