उदयपुर/ चित्तौडग़ढ़। देश के सबसे बड़े फैशन रिटेलर ट्रेंड्स ने भारत की सबसे बड़ी फैशन सेल -‘ट्रेंड्स शॉपिंग फेस्टिवल’ की घोषणा की है। ट्रेंड्स भारत का सबसे बड़ा फैशन रिटेलर है, जो कि अपने ऑन ट्रेंड, बिलकुल नये स्टाइल एवं हाई ऑन फैशन के लिये विख्यात है। अपने नाम के अनुरूप ट्रेंड्स फैशन की अब तक की सबसे बड़ी सेल के माध्यम से ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ फैशन एवं ब्रांड्स की पेशकश के लिये तैयार है। ट्रेंड्स ने इस शॉपिंग फेस्टिवल में 3499 रूपये की खरीद पर एक्सक्लुसिव ऑफर के तहत 3499 रूपये मूल्य के मुफ्त मर्चेंडाइज देने की पेशकश की है, जिसमें पुरूष परिधान, बच्चों के परिधान एवं महिलाओं के परिधानों की वृहद श्रृंखला शामिल है।
इस सेल के माध्यम से ट्रेंड्स कोई भी कसर नहीं छोडऩा चाहता है एवं ग्राहको को आकर्षक/अनूठे आफर्स, कीमतों के जरिये अपनी ओर आकर्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुनिश्चित उपहार, पुरस्कार इत्यादी भी यह सेल ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। ग्राहकों को उनकी सभी फैशन जरूरतों के लिए खरीदारी करने में सक्षम बनाने के लिए ट्रेंड्स की ओर से बेजोड़ उत्पादों एवं घटी हुई कीमतों की पेशकश की गई है। देश में फैशन के प्रति उत्साही लोगों के लिए ट्रेंड्स खुदरा विक्रेता का एक पर्याय बन गया है एवं विशेष रूप से क्यूरेटेड पुरुषों और महिलाओं के परिधान और सहायक एसेसरीज कलेक्शन की पेशकश करता है ।
