ज्ञान अर्जित के लिए दिमाग रूपी पात्र को खाली करना जरूरी : डॉ. गुप्ता

कोरोनाकाल में सराहनीय योगदान देने वाले डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों का सम्मान
उदयपुर।
ज्ञान अर्जित करने के लिए पहले दिमाग रूपी पात्र को खाली करना जरूरी है। इसके बगैर दिमाग में न ज्ञान आएगा और न ज्ञान का ठहराव हो पाएगा। ऐसे में जरूरी है कि धैर्य के साथ दिमाग को इसके लिए पहले तैयार करना चाहिए और फिर उसको लक्ष्य की तरफ धकेलना चाहिए। यह बात अरावली ग्रुप के निदेशक व आईएमए के उदयपुर प्रेसीडेंट डॉ. आनंद गुप्ता ने कही। वे डॉक्टर्स डे के मौके पर शुक्रवार को पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में मोटिवेशनल टॉक शो को संबोधित कर रहे थे। डॉ. आनंद गुप्ता ने मोटिवेशनल टॉक शो में फैकल्टी एवं रेजीडेंट डॉक्टर्स को मोटिवेशलन स्पीच के जरिए डॉक्टर्स डे का महत्व बताया एवं बेहतर लक्ष्य को अर्जित करने के गुर सिखाए।


पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश असावा ने बताया कि इस दौरान प्रिंसिपल भगवानदास राय व वाइस प्रिंसीपल डॉ. महिपालसिंह ने डॉ. आनंद गुप्ता का सम्मान किया और संस्थान की गतिविधियों से रूबरू करवाया। इसके बाद डॉ. आनंद गुप्ता ने फैकल्टी एवं रेजीडेंट डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए उनको समर्पण भावना के साथ चिकित्सा के इस क्षेत्र में खुद को साबित करने को कहा। उन्होंने एक कहानी के जरिए सभी को संगठित रहने और आपस में सहयोग करने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण सुनाकर सफल होने का मूल मूत्र दिया। इस अवसर पर संस्थान में कोरोनाकाल के दौरान सराहनीय सेवा डॉ. सुरेश दशोरा, दुर्गाशंकर डांगी, योगेश लोढ़ा, ममता कुमारी, निलम, गोपाल शर्मा, महेश पालीवाल, बसंती बाई आदि का सम्मान किया।

Related posts:

पांचवें पैसिफिक अंतरराज्यीय डेंटल क्रिकेट कप टूर्नामेंट का शुभारंभ
साई तिरूपति विवि के रजिस्ट्रार देवेन्द्रकुमार जैन को पीएच.डी.
एसपी भुवन भूषण यादव ने किया ट्राफी का अनावरण
Hindustan Zinc Wins ‘Company with Great Managers’ Award for the third time in a row
जीवन रतन मार्डन स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव
केटीएम द्वारा चित्तौडगढ में शानदार स्टंट शो आयोजन
उदयपुर की झीलें वर्षभर रहेंगी लबालब, समय पर पूरी होंगी सभी योजनाएं - मुख्यमंत्री
राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से सजी शब्द रंग प्रदर्शनी
Udaipur JAR Initiative - Masks and Sanitizers distributed to JAR Members
लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन हुआ मुस्तैद
एचडीएफसी बैंक और मैरियट बॉनवॉय में करार
प्रत्येक माता नवजात को सही पोजीशन में स्तनपान कराए : डॉ. सरीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *