ज्ञान अर्जित के लिए दिमाग रूपी पात्र को खाली करना जरूरी : डॉ. गुप्ता

कोरोनाकाल में सराहनीय योगदान देने वाले डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों का सम्मान
उदयपुर।
ज्ञान अर्जित करने के लिए पहले दिमाग रूपी पात्र को खाली करना जरूरी है। इसके बगैर दिमाग में न ज्ञान आएगा और न ज्ञान का ठहराव हो पाएगा। ऐसे में जरूरी है कि धैर्य के साथ दिमाग को इसके लिए पहले तैयार करना चाहिए और फिर उसको लक्ष्य की तरफ धकेलना चाहिए। यह बात अरावली ग्रुप के निदेशक व आईएमए के उदयपुर प्रेसीडेंट डॉ. आनंद गुप्ता ने कही। वे डॉक्टर्स डे के मौके पर शुक्रवार को पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में मोटिवेशनल टॉक शो को संबोधित कर रहे थे। डॉ. आनंद गुप्ता ने मोटिवेशनल टॉक शो में फैकल्टी एवं रेजीडेंट डॉक्टर्स को मोटिवेशलन स्पीच के जरिए डॉक्टर्स डे का महत्व बताया एवं बेहतर लक्ष्य को अर्जित करने के गुर सिखाए।


पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश असावा ने बताया कि इस दौरान प्रिंसिपल भगवानदास राय व वाइस प्रिंसीपल डॉ. महिपालसिंह ने डॉ. आनंद गुप्ता का सम्मान किया और संस्थान की गतिविधियों से रूबरू करवाया। इसके बाद डॉ. आनंद गुप्ता ने फैकल्टी एवं रेजीडेंट डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए उनको समर्पण भावना के साथ चिकित्सा के इस क्षेत्र में खुद को साबित करने को कहा। उन्होंने एक कहानी के जरिए सभी को संगठित रहने और आपस में सहयोग करने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण सुनाकर सफल होने का मूल मूत्र दिया। इस अवसर पर संस्थान में कोरोनाकाल के दौरान सराहनीय सेवा डॉ. सुरेश दशोरा, दुर्गाशंकर डांगी, योगेश लोढ़ा, ममता कुमारी, निलम, गोपाल शर्मा, महेश पालीवाल, बसंती बाई आदि का सम्मान किया।

Related posts:

स्टाइल एन सीज़र्स हेयर, ब्यूटी एंड मेकअप सैलून का शुभारंभ रविवार को

43rdMKM Football Tournament kickstarts at Zawar 

सिटी पैलेस में होलिका रोपण

उदयपुर के वेब डिजाइनर विक्रम चौहान

‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ का राष्ट्रसंत पुलक सागर ने किया अवलोकन, कृत्रिम अंग कार्यशाला का उद्घाटन

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी पहुँचे प्रताप गौरव केन्द्र

दर्शन डेंटल कॉलेज और अस्पताल में ‘बायोसेरामिक और परफोर्रेशन रिपेयर’ पर वर्कशॉप

एचडीएफसी बैंक ने विशेष भर्ती प्रोग्राम के तहत नई भर्तियों की शुरुआत की

Pragati Ki Roshni - Hindustan Zinc's Diwali Campaign

ZINC FOOTBALL ACADEMY MOVES ONE STEP CLOSER TOWARDS SHINING AT THE NATIONAL LEVEL

कोरोना मात्र 6 संक्रमित, मृत्यु भी मात्र 2

चिक ईजी ने उदयपुर के बाजार में उतारे दमकते हेयर कलर