ज्ञान अर्जित के लिए दिमाग रूपी पात्र को खाली करना जरूरी : डॉ. गुप्ता

कोरोनाकाल में सराहनीय योगदान देने वाले डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों का सम्मान
उदयपुर।
ज्ञान अर्जित करने के लिए पहले दिमाग रूपी पात्र को खाली करना जरूरी है। इसके बगैर दिमाग में न ज्ञान आएगा और न ज्ञान का ठहराव हो पाएगा। ऐसे में जरूरी है कि धैर्य के साथ दिमाग को इसके लिए पहले तैयार करना चाहिए और फिर उसको लक्ष्य की तरफ धकेलना चाहिए। यह बात अरावली ग्रुप के निदेशक व आईएमए के उदयपुर प्रेसीडेंट डॉ. आनंद गुप्ता ने कही। वे डॉक्टर्स डे के मौके पर शुक्रवार को पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में मोटिवेशनल टॉक शो को संबोधित कर रहे थे। डॉ. आनंद गुप्ता ने मोटिवेशनल टॉक शो में फैकल्टी एवं रेजीडेंट डॉक्टर्स को मोटिवेशलन स्पीच के जरिए डॉक्टर्स डे का महत्व बताया एवं बेहतर लक्ष्य को अर्जित करने के गुर सिखाए।


पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश असावा ने बताया कि इस दौरान प्रिंसिपल भगवानदास राय व वाइस प्रिंसीपल डॉ. महिपालसिंह ने डॉ. आनंद गुप्ता का सम्मान किया और संस्थान की गतिविधियों से रूबरू करवाया। इसके बाद डॉ. आनंद गुप्ता ने फैकल्टी एवं रेजीडेंट डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए उनको समर्पण भावना के साथ चिकित्सा के इस क्षेत्र में खुद को साबित करने को कहा। उन्होंने एक कहानी के जरिए सभी को संगठित रहने और आपस में सहयोग करने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण सुनाकर सफल होने का मूल मूत्र दिया। इस अवसर पर संस्थान में कोरोनाकाल के दौरान सराहनीय सेवा डॉ. सुरेश दशोरा, दुर्गाशंकर डांगी, योगेश लोढ़ा, ममता कुमारी, निलम, गोपाल शर्मा, महेश पालीवाल, बसंती बाई आदि का सम्मान किया।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने पूरे भारत में 100 नई शाखाएं खोली

कलेक्टर और खान निदेशक ने किया कला प्रदर्शनी का  शुभारंभ

करण राठौड़ ने सेवा निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष का पद संभाला

सांसद रावत ने लोकसभा में संस्कृत में शपथ ली

ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की किरण पोखरना अध्यक्ष व वंदना बाबेल सचिव मनोनित

वीआईएफटी में डिजिटल एरा लाइटिंग एंड कैमरा टैक्निक पर वर्कशॉप सम्पन्न

गुमनाम शहीदों के नाम कपड़े की पट्टी पर उकेरकर रिकॉर्ड बनाये

विश्व के दूसरे सबसे बडे जिंक उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने स्थापना दिवस पर शुरू किया जिंक सिटी अभियान

कोटा की तुलना में उदयपुर कमजोर पड़ता है : कटारिया

मोटोरोला ने रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 लॉन्च किए

राघव-परिणीति उदयपुर पहुंचे

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर