उदयपुर (Udaipur)। शहर की घंटाघर पुलिस (Udaipur Police) ने बुधवार अलसुबह एक कार से 1.48 करोड़ की नकदी बरामद कर एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह राशि उदयपुर से गुजरात (Gujarat) ले जाई जा रही थी। घंटाघर थानाधिकारी शैलेन्द्रसिंह (Salendra Singh) ने बताया कि बुधवार प्रात: 4 बजे मोचीवाड़ा क्षेत्र में एक गुजरात नम्बर की आई20 कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी। पुलिस ने पास जाकर पूछताछ की तो उसमें बैठे युवक हड़बड़ा गये। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें सीट के नीचे बने खंड में नोटों के बंडल बरामद हुए।
पुलिस ने नोटों की गिनती करवाई तो कुल 1 करोड़ 48 लाख 50 हजार की नकदी मिली। बरामद नकदी में से अधिकतर 500-500 रूपये के नोट के बंडल थे। पुलिस ने इस मामले मे सिरोही जिले के कालंदरी निवासी प्रतापराम और शंकरलाल प्रजापत को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को डिटेन किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गुजरात के अहमदाबाद में एक हवाला कारोबारी के ऑफिस में काम करते हैं और उदयपुर सहित कई जिलों से हवाला की रकम को इधर उधर ले जाने का काम करते है। मंगलवार देर रात को उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र में ब्रांच आफिस से हवाला की रकम लेने आए। इस रकम को लेकर आरोपी अहमदाबाद जाने वाले थे। आरोपियों से पुछताछ कर पुलिस हवाला की रकम देने वाले एजेंट के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।