उदयपुर पुलिस ने हवाला की डेढ़ करोड़ की राशि जब्त की

उदयपुर (Udaipur)। शहर की घंटाघर पुलिस (Udaipur Police) ने बुधवार अलसुबह एक कार से 1.48 करोड़ की नकदी बरामद कर एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह राशि उदयपुर से गुजरात (Gujarat) ले जाई जा रही थी। घंटाघर थानाधिकारी शैलेन्द्रसिंह (Salendra Singh) ने बताया कि बुधवार प्रात: 4 बजे मोचीवाड़ा क्षेत्र में एक गुजरात नम्बर की आई20 कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी। पुलिस ने पास जाकर पूछताछ की तो उसमें बैठे युवक हड़बड़ा गये। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें सीट के नीचे बने खंड में नोटों के बंडल बरामद हुए।

पुलिस ने नोटों की गिनती करवाई तो कुल 1 करोड़ 48 लाख 50 हजार की नकदी मिली। बरामद नकदी में से अधिकतर 500-500 रूपये के नोट के बंडल थे। पुलिस ने इस मामले मे सिरोही जिले के कालंदरी निवासी प्रतापराम और शंकरलाल प्रजापत को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को डिटेन किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गुजरात के अहमदाबाद में एक हवाला कारोबारी के ऑफिस में काम करते हैं और उदयपुर सहित कई जिलों से हवाला की रकम को इधर उधर ले जाने का काम करते है। मंगलवार देर रात को उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र में ब्रांच आफिस से हवाला की रकम लेने आए। इस रकम को लेकर आरोपी अहमदाबाद जाने वाले थे। आरोपियों से पुछताछ कर पुलिस हवाला की रकम देने वाले एजेंट के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

Related posts:

ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही सखी उत्पादन समिति

Hindustan Zinc Secures Top 1% Ranking in S&P Global Sustainability Yearbook 2025

जिंक विकास केंद्र का उद्घाटन

बेनेली ने उदयपुर में लॉन्च की एक्सक्लुसिव डीलरशिप

जिंक को बेस्ट प्रेक्टिस इन डिजिटल ट्रांसफोरमेशन के लिए सीआईआई-डीएक्स पुरस्कार

साध्वीश्री सुदर्शना श्रीजी एवं सहवर्ती साध्वीश्री ठाणा 5 का मंगल चातुर्मास प्रवेश

जागृत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग

मुनिवृंद के पदार्पण पर तेरापंथ समाज ने किया भावभीना अभिनंदन

केन्द्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्य राज्यमंत्री ने किया उदयपुर सरस डेयरी का अवलोकन

जो अपने पास है, वही श्रेष्ठ : प्रशान्त अग्रवाल

8 वर्षीय आहना कर रही है कथाओं, भजन व शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से बच्चों में सांस्कृतिक चेतना का प्र...

जावर क्षेत्र के विकास में हिन्दुस्तान जिंक का महत्वपूर्ण योगदान