उदयपुर पुलिस ने हवाला की डेढ़ करोड़ की राशि जब्त की

उदयपुर (Udaipur)। शहर की घंटाघर पुलिस (Udaipur Police) ने बुधवार अलसुबह एक कार से 1.48 करोड़ की नकदी बरामद कर एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह राशि उदयपुर से गुजरात (Gujarat) ले जाई जा रही थी। घंटाघर थानाधिकारी शैलेन्द्रसिंह (Salendra Singh) ने बताया कि बुधवार प्रात: 4 बजे मोचीवाड़ा क्षेत्र में एक गुजरात नम्बर की आई20 कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी। पुलिस ने पास जाकर पूछताछ की तो उसमें बैठे युवक हड़बड़ा गये। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें सीट के नीचे बने खंड में नोटों के बंडल बरामद हुए।

पुलिस ने नोटों की गिनती करवाई तो कुल 1 करोड़ 48 लाख 50 हजार की नकदी मिली। बरामद नकदी में से अधिकतर 500-500 रूपये के नोट के बंडल थे। पुलिस ने इस मामले मे सिरोही जिले के कालंदरी निवासी प्रतापराम और शंकरलाल प्रजापत को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को डिटेन किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गुजरात के अहमदाबाद में एक हवाला कारोबारी के ऑफिस में काम करते हैं और उदयपुर सहित कई जिलों से हवाला की रकम को इधर उधर ले जाने का काम करते है। मंगलवार देर रात को उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र में ब्रांच आफिस से हवाला की रकम लेने आए। इस रकम को लेकर आरोपी अहमदाबाद जाने वाले थे। आरोपियों से पुछताछ कर पुलिस हवाला की रकम देने वाले एजेंट के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

Related posts:

डॉ औदीच्य का धन्वंतरि सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य पर आधारित व्याख्यान

डॉ दिनेश खराडी ने सम्भाला सीएमएचओ सिरोही का पदभार

Hindustan Zinc Raises Awareness on Basic Steps to Prevent Communicable Diseases on Dussehra and Glob...

फसल बीमा जागरूकता कार्यक्रम

कोविड के बाद आर्थिक रिकवरी के लिए वेदांता की तैयारी - भारत सरकार में पूर्व सचिव और गेल के पूर्व प्रम...

नारायण सेवा संस्थान का 42वाँ निशुल्क सामूहिक विवाह

भारत के भालाफेंक पैरा-एथलीट संदीप चौधरी ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में भेंट की 

दक्ष को इंजीनियर बनने की चाह

महाकुंभ में मकर संक्रान्ति पर नारायण सेवा संस्थान ने अमृत स्नान कर कम्बल,भंडारा और दिव्यांग कल्याण द...

महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में 'भावनृत्य' प्रतियोगिता संपन्न

Hindustan Zinc’s Krishi Seva Kendra helping farmers to improve their livelihood

लोकसंस्कृति अध्येता डॉ. महेन्द्र भानावत को बोधि सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *